Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आखिरी मैच टाई, भारत अंडर-19 ने इंग्लैंड से जीती सीरीज

हमें फॉलो करें आखिरी मैच टाई, भारत अंडर-19 ने इंग्लैंड से जीती सीरीज
मुंबई , बुधवार, 8 फ़रवरी 2017 (20:04 IST)
मुंबई। आयुष जामवाल (40 रन पर तीन विकेट और 40 रन) के हरफनमौला खेल तथा एस राधाकृष्णन (65) रन की  अर्धशतकीय पारी से भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम ने मेहमान इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार यहां पांचवां और आखिरी मुकाबला टाई  कराने के साथ 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।
        
भारतीय अंडर 19 टीम ने टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया, जिसने निर्धारित 50 ओवर में नौ  विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की हालांकि शुरूआत अच्छी नहीं रही, लेकिन  उसके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने धैर्य से बल्लेबाजी कर हार को टाल दिया और निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर 226  रन बनाए तथा मैच टाई समाप्त हुआ। 
       
भारत ने पांच मैचों की सीरीज को 3-1 के अंतर से जीता। भारत की पारी में चौथे नंबर के बल्लेबाज राधाकृष्णन ने 93 गेंदों में  पांच चौके लगाकर सर्वाधिक 65 रन बनाए। आठवें नंबर के बल्लेबाज जामवाल ने 40 रन पर दूसरी अहम पारी खेली। उन्होंने 38  गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाकर 40 रन और नौवें नंबर पर यश ठाकुर ने 52 गेंदों में दो चौके लगाकर 30 रन बनाए  और आठवें विकेट के 65 रन की अहम साझेदारी की। 
 
इससे पहले भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपने तीनों विकेट सस्ते में गंवा दिए। ओपनिंग बल्लेबाज  प्रियम गर्ग खाता खोले बिना जैक ब्लेथरविक की गेंद पर आउट हुए। कप्तान अभिषेक शर्मा भी चार रन ही बना पाए। ओपनर  मंजोत कालड़ा ने 21 रन बनाए लेकिन वह भी तीसरे बल्लेबाज के रूप में जल्द आउट हुए। 
 
इस समय तक भारतीय टीम मुश्किल स्थिति में थी, जिसे फिर राधाकृष्णन ने संभाला और 93 गेंदों में पांच चौके लगाकर 65  रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए हेत पटेल के साथ 47 रन की साझेदारी की। हेत ने 34 गेंदों में  तीन चौके लगाकर 23 रन बनाए। 
        
पटेल के आउट होने के बाद शिवा सिंह ने 13 रन बनाए। इसके बाद जामवाल और ठाकुर ने स्थिति को संभाला और 14 अोवर  में 65 रन की साझेदारी कर भारत को नाजुक स्थिति से बाहर निकाल मैच टाई करा दिया। हेरांब परब ने पांच गेंदों में एक चौका  लगाकर नाबाद पांच रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जैक ने 52 रन पर तीन दो विकेट, हैनरी ब्रुक्स ने 30 रन पर तीन विकेट,  आर्थर गोडसाल ने 40 रन पर दो और डेलरे रॉलिंस ने 41 रन पर दो विकेट निकाले।
        
इंग्लैंड की पारी में जार्ज बार्लेट ने 59 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाकर सर्वाधिक 47 रन बनाए। विकेटकीपर ओले पोप  ने 45 रन और विल जैक्स ने 28 रन बनाए। भारतीय गेंदबाज जामवाल ने 10 ओवर में 40 रन देकर इंग्लैंड के सर्वाधिक तीन  विकेट निकाले। इशान पोरेल ने 25 रन पर दो विकेट निकाले। परब, ठाकुर, शिवा और मयंक रावत ने एक एक विकेट निकाला। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रीय कबड्डी विजेता टीम को मिलेंगे एक करोड़ रुपए