चंडीगढ़। हरियाणा के सोनीपत जिले में गुरुवार से शुरु हो रही तीन दिवसीय अखिल भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में इस बार विजेता टीम को एक करोड़ रूपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
प्रतियोगिता का आयोजन सोनीपत जिले के मोतीलाल नेहरू स्कूल आफ स्पोर्ट्स में होगा और इसके लिए राष्ट्रीय डाेपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) खिलाड़ियों के डोप टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी इनमें से चार टीम पेशेवर वर्ग से तथा आठ टीम राष्ट्रीय स्तर की होंगी।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच हरियाणा और हिमाचल के बीच होगा। प्रतियोगिता में उपविजेता को 50 लाख और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 25 लाख रूपए की इनामी राशि प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दर्शकों के मनोरजंन के लिए टूर्नामेंट के दौरान सांस्क़तिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। (वार्ता)