Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस Under 19 विश्व विजेता कप्तान की गई रणजी की कप्तानी

हिम्मत सिंह बने दिल्ली के नए कप्तान

हमें फॉलो करें Yash Dhull

WD Sports Desk

, मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (15:15 IST)
  • 2022 में अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे यश ढुल
  • यश ढुल ने फरवरी 2022 में पदार्पण किया था
  • सीनियर बल्लेबाज हिम्मत सिंह दिल्ली की अगुवाई करेंगे

रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मैच में सोमवार को पुडुचेरी के हाथों करारी हार झेलने के कुछ घंटों बाद यश ढुल को दिल्ली की कप्तानी से हटा दिया गया।सीनियर बल्लेबाज हिम्मत सिंह अब 12 जनवरी से जम्मू कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच में दिल्ली की अगुवाई करेंगे।

अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे ढुल को दिसंबर 2022 में दिल्ली की कमान सौंपी गई थी। उन्होंने फरवरी 2022 में पदार्पण किया था। उन्होंने अभी तक 43.88 की औसत से 1185 रन बनाए हैं। पुडुचेरी के खिलाफ नौ विकेट से हार के दौरान ढुल दो और 23 रन ही बना पाए थे।

इस 21 वर्षीय बल्लेबाज ने इस सत्र में पहले सीमित ओवरों की क्रिकेट में भी दिल्ली की कप्तानी की थी।दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने पीटीआई से कहा,‘‘यश प्रतिभाशाली खिलाड़ी है लेकिन अभी फॉर्म में नहीं है। हम चाहते हैं कि वह एक बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करे और इसलिए हमने उसे कप्तानी के भार से मुक्त किया। हिम्मत हमारा सीनियर खिलाड़ी है और उसने टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया है। वह टीम का कप्तान होगा।’’


पिछले साल ढुल की अनुपस्थिति में हिम्मत की अगुवाई में दिल्ली ने मुंबई पर बड़ी जीत दर्ज की थी। हिम्मत ने 2017 में पदार्पण किया था और उन्होंने अभी तक 22 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं।तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और इशांत शर्मा जम्मू कश्मीर के खिलाफ अगले मैच में नहीं खेलेंगे। सैनी को भारत ए टीम में चुना गया है जबकि पता चला है कि इशांत केवल दिल्ली में होने वाले मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मलेशिया ओपन की किदांबी श्रीकांत ने की जीत से शुरुआत, वह भी पहला सेट हारकर