Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UPCA बच्चों को मुफ्त में दिखाएगा भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट

हमें फॉलो करें UPCA बच्चों को मुफ्त में दिखाएगा भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट
, मंगलवार, 16 अगस्त 2016 (17:19 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) कानपुर के ग्रीन पार्क में 22 से 26 सितंबर तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच के लिए दिव्यांग और सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए 20 प्रतिशत सीट रिजर्व रखेगा और उन्हें मुफ्त में यह मुकाबला दिखाएगा।

यूपीसीए के सीईओ ललित खन्ना ने बताया, यूपीसीए सचिव राजीव शुक्ला ने ग्रीन पार्क में टेस्ट मैच की तैयारियों का जायजा लिया और उन्होंने संघ के सभी पदाधिकारियों को टेस्ट मैच के लिए जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। मैच में टिकटों की बिक्री के लिए ‘बुक माई शो’ से बात की गई है। 
 
बैठक में मौजूद सूत्रों ने बताया कि यूपीसीए की सबसे बड़ी चिंता टेस्ट मैच के दौरान ग्रीन पार्क की करीब 26 हजार सीट भरने की है क्योंकि टी20 और वनडे क्रिकेट के दौर में पांच दिवसीय टेस्ट मैच के लिए दर्शकों की रुचि कम होती है। इसलिए टेस्ट मैच में टिकट के दाम तो कम रखे ही जाएंगे, साथ ही 20 प्रतिशत सीट सरकारी स्कूलों के बच्चों और दिव्यांग बच्चों के लिए रिजर्व रखी जाएंगी।
 
यूपीसीए के पदाधिकारी जिला प्रशासन और स्कूलों के प्रबंधकों से बात करके रणनीति बनाएंगे, ताकि बच्चों और विकलांगों को स्टेडियम आने में कोई परेशानी न हो। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं और कोशिश की जा रही है कि सरकारी बसों से इन बच्चों को लाया-ले जाया जाए।
 
मैच के लिए न्यूजीलैंड के क्रिकेट अधिकारियों की टीम कानपुर के ग्रीन पार्क आ चुकी है और वह स्टेडियम की तैयारियों से संतुष्ट दिखी। यूपीसीए के अनुसार, ग्रीन पार्क पूरी तरह से तैयार है और उसने खिलाड़ियों के रूकने के होटल से लेकर सभी तैयारियां एक महीने पहले ही करीब-करीब पूरी कर ली हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रियो ओलंपिक 2016 : पीरियड्‍स में महिलाएं कैसे करें बेहतर प्रदर्शन?