Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या द्रविड़ अब कोच के तौर पर संकट से बचाएंगे भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ?

हमें फॉलो करें क्या द्रविड़ अब कोच के तौर पर संकट से बचाएंगे भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ?
, सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (15:10 IST)
नयी दिल्ली:द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने कई बार भारतीय बल्लेबाजी को मजधार से निकाला है। यह काम उन्होंने ज्यादातर विदेशी पिचों पर किया है जहां बल्लेबाज हरी पिच पर जल्दी चलते बनते थे। अब उनकी जरूरत टीम इंडिया को फिर पड़ रही है इस बार बल्लेबाजी कोच के तौर पर ।

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज दिलीप वेंगस्कर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अपील की है कि टीम के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया की मदद करने के लिए तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहिए। 
 
वेंगस्कर का मानना है कि द्रविड़ का कोच के रुप में अनुभव टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के काम आएगा। भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टेस्ट मुकाबले में आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। 
 
वेंगस्कर ने एक सामाचार पत्र से कहा, “बीसीसीआई को द्रविड़ को तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के वातावरण में द्रविड़ से बेहतर कोई भी भारतीय बल्लेबाजों का मार्गदर्शन नहीं कर सकता। उनका रहना नेट्स में टीम को काफी मदद देगा। बोर्ड राष्ट्रीय टीम में द्रविड़ का इस्तेमाल बखूबी कर सकता है।”
     
वेंगस्कर ने कहा कि द्रविड़ को तुरंत भेज देना चाहिए क्योंकि अगर उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारेंटीन में रहना पड़ा तो भी वह तीसरे टेस्ट से टीम के साथ जुड़ सकते हैं। 
 
गौरतलब है कि ए़डिलेड की जिस पिच पर हाल ही में भारतीय टीम ने अपना न्यूनतम स्कोर बनाया था उस पर राहुल द्रविड़ ने साल 2003 में एक ही टेस्ट में पहली पारी में 233 रन और दूसरी पारी में नाबाद 72 रन बनाए थे। उनके विनिंग शॉट से ही भारतीय टीम ने टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त हासिल की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लुईस हैमिल्टन होंगे BBC के शीर्ष खेल पुरस्कार से सम्‍मानित