नई दिल्ली। पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज विजय दहिया को दिल्ली कैपिटलस ने प्रवीण आमरे की जगह अपनी कौशल तलाश विकास प्रकोष्ठ का प्रमुख नियुक्त किया है।
दहिया इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के सहायक कोच रह चुके हैं और तब वह 2 बार चैंपियन बना था। दहिया को घरेलू खिलाड़ियों के बारे में अच्छी जानकारी है जो 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली आईपीएल नीलामी में फ्रेंचाइजी के काम आएगी। इस बीच आमरे ने कहा कि उन्होंने आपसी सहमति से हटने का फैसला किया।
आमरे ने कहा, ‘हमने वास्तव में आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। मुझे अपने परिवार को समय देने की जरूरत है। मैं पिछले आठ साल से (तीन साल पुणे वारियर्स के साथ) यह काम कर रहा हूं। मैंने अपनी भूमिका निभाई तथा श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी अब स्थापित हो चुके हैं।’