Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विजय हजारे ट्रॉफी में मध्यप्रदेश चार विकेट से जीता

Advertiesment
हमें फॉलो करें विजय हजारे ट्रॉफी में मध्यप्रदेश चार विकेट से जीता
, गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018 (19:19 IST)
चेन्नई। रमीज़ खान (75) और कप्तान हरप्रीत सिंह (76) के अर्धशतकों से मध्यप्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप 'सी' के मैच में गुरूवार को गुजरात के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज कर ली। 
गुजरात की ग्रुप सी में यह लगातार तीसरी हार है जबकि मध्यप्रदेश ने पहली जीत दर्ज की और वह पांचवें नंबर पर है।

गुजरात ने मैच में ओपनरों ध्रुव रावल (51), कप्तान प्रियांक पांचाल (65) और रूजुल भट्‍ट (56) के अर्धशतकों की बदौलत 49.4 ओवर में 248 रन बनाए। मध्यप्रदेश के लिए अंशुल त्रिपाठी ने 37 रन पर सर्वाधिक चार विकेट निकाले। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्यप्रदेश ने 45 ओवर में छह विकेट पर 253 रन बनाकर मैच जीत लिया। रमीज़ और हरप्रीत के अर्धशतकों के अलावा ओपनर नमन ओझा ने भी 45 रनों का योगदान दिया। रमीज़ ने अर्धशतक के अलावा 38 रन पर दो विकेट भी निकाले।

 
बड़ौदा की जीत में चमके सोलंकी 
बेंगलुरु में सातवें नंबर के बल्लेबाज़ विष्णु सोलंकी (67 रन) की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी से बड़ौदा ने ग्रुप ए के मैच में हरियाणा को 51 रन से पराजित कर दिया। बड़ौदा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 250 रन बनाए जिसके जवाब में विपक्षी टीम 45 ओवर में 199 रन पर ऑल आउट हो गयी जिसमें शुभम रोहिला ने 61 रन और जयंत यादव ने 55 रन बनाए। बड़ौदा की ओर से स्वप्निल सिंह ने 42 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि कप्तान दीपक हुड्डा ने 46 रन की उपयोगी पारी के अलावा दो विकेट भी निकाले। 
 
रणजी चैंपियन विदर्भ 237 रन से जीता
हैदराबाद में कप्तान फैज फजल (103) के शानदार शतक के बाद अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत रणजी चैंपियन विदर्भ ने ग्रुप डी के एक मुकाबले में हैदराबाद को 237 रन से हरा दिया। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 350 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर हैदराबाद को 34.2 ओवर में 113 रन पर ढेरकर 237 रन से मैच जीत लिया।  फजल ने 97 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 103 रन की शतकीय पारी खेली। कर्ण शर्मा ने 38 रन पर तीन विकेट लिया। 
 
जम्मू कश्मीर की सौराष्ट्र पर जीत में चमके रसूल 
सिकंदराबाद में कप्तान परवेज रसूल (नाबाद 67), अहमद बेंदी (65) और एसएस पुंदिर (नाबाद 55) के अर्धशतकों से जम्मू कश्मीर ने ग्रुप 'डी' के मुकाबले में सौराष्ट्र को छह विकेट से पराजित कर दिया। जम्मू कश्मीर ने पहले गेंदबाजी करते हुए सौराष्ट्र को छह विकेट पर 267 रन पर रोक दिया और फिर 49 ओवर में चार विकेट पर 269 रन बनाकर मैच जीत लिया। सौराष्ट्र के लिए अर्पित वास्वदा ने नाबाद 85 रन बनाए। वसीम रजा ने 45 रन पर दो विकेट लिए। 
 
गुरकीरत सिंह का नाबाद शतक, पंजाब 86 रन से जीता
बेंगलुरु में गुरकीरत सिंह (नाबाद 106) के बाद बिरेन्दर सरण (22 रन पर चार विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर पंजाब ने ग्रुप 'ए' के एक मैच में आेड़िशा को 86 रन से हरा दिया।पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन बनाए और फिर ओड़िशा को 41 ओवर में 139 रन पर निपटा दिया। पंजाब के लिए गुरकीरत ने 123 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की बदौलत नाबाद 106 रन बनाए जबकि सरण ने 22 रन पर दो विकेट हासिल किया। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मियांदाद ने विराट को जीनियस और विश्व का बेहतरीन बल्लेबाज बताया