Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्पिनरों के बचाव में उतरे विराट कोहली

हमें फॉलो करें स्पिनरों के बचाव में उतरे विराट कोहली
, शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 (17:00 IST)
बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट टीम को उसके 'परफेक्ट 10' से रोकने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से चौथे वनडे में मिली हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने टीम के स्पिनरों का बचाव किया है।
 
लगातार 9 मैच जीतने के बाद टीम इंडिया अपनी 10वीं जीत से चूक गई और बेंगलुरु में 21 रन से उसे मेहमान टीम ने पराजित किया, हालांकि 5 मैचों की सीरीज पर भारत पहले ही 3-1 से कब्जा कर चुका है। पिछले 3 मैचों में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गेंदबाज इस बार काफी महंगे साबित हुए और अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव ने काफी रन लुटाए।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के ओपनरों अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन भारत अपने अच्छे प्रयास के बावजूद जीत से मात्र 21 रन दूर 313 का स्कोर ही बना पाया। इस मैच में विराट ने अपने पिछले विजयी क्रम में 3 बदलाव भी किए थे और उमेश यादव, मोहम्मद शमी तथा पटेल को मौका दिया गया। मैच के बाद विराट ने कहा कि स्पिनरों का हर दिन अच्छा नहीं होता है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में काफी बढ़िया बल्लेबाजी की।
 
उन्होंने कहा कि उमेश और शमी ने बढ़िया गेंदबाजी की। बल्ले से खासकर ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने मैदान पर योजना को ठीक से लागू किया। हमने भी बुरा नहीं खेला लेकिन वे इस दिन हमसे बेहतर साबित हुए।
 
विराट ने हालांकि यह भी माना कि उनके बल्लेबाज कुछ और बेहतर खेल सकते थे। खुद विराट मैच में 21 रन ही बना पाए जबकि फिनिशर धोनी इस बार 13 रन पर ही आउट हो गए। भारतीय कप्तान ने कहा कि हमने सकारात्मक शुरुआत की थी। हमारी ओपनिंग साझेदारी भी बढ़िया रही लेकिन बाद में हमें एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी।
 
कप्तान ने कहा कि हमें जब बड़ी साझेदारी की जरूरत थी तब हम वह नहीं बना सके और मुझे लगता है कि वहीं हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। लेकिन ऐसा भी होता है। कभी कभी आपका खराब दिन भी होता है।
 
विराट ने कहा कि इस पिच पर सबसे बड़ी राहत यही रही कि तेज गेंदबाजों को विकेट मिल पाए और उन्होंने अपनी गेंदों से उछाल भी हासिल किया अन्यथा यह पिच देखने में अच्छी नहीं लग रही थी लेकिन खेलने के मामले में यह काफी अच्छी थी और इसने हम सभी को हैरान भी किया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला खिलाड़ियों से मिले विराट