Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सबसे तेज नौ हजारी बने विराट कोहली

Advertiesment
हमें फॉलो करें सबसे तेज नौ हजारी बने विराट कोहली
कानपुर , रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (16:48 IST)
कानपुर। भारतीय कप्तान विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज नौ हजारी बन गए हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
 
विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीनपार्क मैदान में तीसरे और अंतिम वनडे में रविवार को अपनी पारी का 83वां रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। विराट अपने 202वें वनडे और 194 पारियों में 9,000 रन पूरे करने की उपलब्धि पर पहुंचे हैं जबकि डीविलियर्स ने 9,000 रन पूरे करने के लिए 214 मैच और 205 पारियां ली थीं।
 
भारतीयों में यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम था जिन्होंने 9,000 रन पूरे करने के लिए 236 मैच और 228 पारियां खेली थीं। एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रनों और शतकों का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले सचिन तेंदुलकर ने यह उपलब्धि 242 मैचों और 235 पारियों में हासिल की थी।
 
एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार नए रिकॉर्ड कायम करते जा रहे विराट वनडे में 9,000 रन पूरे करने वाले 6ठे भारतीय बल्लेबाज और ओवरऑल 19वें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे मोहम्मद अजहरुद्दीन 9,378 रन, महेंद्र सिंह धोनी 9,627 रन, राहुल द्रविड़ 10,768 रन, सौरव गांगुली 11,221 रन और सचिन तेंदुलकर 18,426 हैं।
 
विराट ने इस सीरीज के पहले वनडे में अपना 31वां शतक जड़ा था और सर्वाधिक वनडे शतक जमाने के मामले में वे ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे। इस मामले में सबसे आगे सचिन के 49 शतक हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी में शानदार रहा भारत, कई रिकॉर्ड बने