Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोहली ने यो यो टेस्ट पास किया, रायुडू नाकाम, इंग्लैंड दौरे से बाहर रहना तय

हमें फॉलो करें कोहली ने यो यो टेस्ट पास किया, रायुडू नाकाम, इंग्लैंड दौरे से बाहर रहना तय
, शुक्रवार, 15 जून 2018 (22:09 IST)
बेंगलुरु। भारतीय कप्तान विराट कोहली का आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलना तय है लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू नाकाम रहे और इंग्लैंड दौरे से बाहर रह सकते हैं।
 
 
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि कप्तान विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों ने यो यो टेस्ट पास कर लिया है। इंग्लैंड जाने वाली टीम में सिर्फ अंबाती रायुडू हैं, जो इसमें नाकाम रहे। उनका स्कोर 16-1 से कम था, जो भारत 'ए' टीम के लिए मानक रखा गया है। रायुडू को टीम से बाहर किया जाएगा।
 
रायुडू ने डेढ़ साल बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी की थी। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की खिताबी जीत के सूत्रधारों में शामिल रायुडू का स्कोर 14 के आसपास रहा। ब्रिटेन जाने वाली टीम को शुक्रवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बुलाया गया था। पहली बैच में कोहली, एमएस धोनी और भुवनेश्वर कुमार के यो यो टेस्ट हुए।
 
कोहली, धोनी, भुवनेश्वर, केदार जाधव और सुरेश रैना ने आसानी से टेस्ट पास कर लिया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और मनीष पांडे टेस्ट के लिए गए। भारतीय टीम 27 और 29 जून को आयरलैंड से टी-20 मैच खेलेगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजिंक्य रहाणे ने 87 साल में भारत को दिलाई सबसे बड़ी टेस्ट जीत