Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से 82 रन दूर विराट कोहली

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से 82 रन दूर विराट कोहली
, सोमवार, 24 दिसंबर 2018 (17:02 IST)
मेलबर्न। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में अपनी बेहतरीन फार्म में खेल रहे हैं और 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे मेलबर्न टेस्ट में वे पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने से चंद कदम दूर रह गए हैं।


30 वर्षीय विराट ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद 25वां टेस्ट शतक बनाया था। इस शतक के साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अपने 6 शतकों के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली थी।

विराट अब बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी एक और कीर्तिमान कायम करने के करीब हैं और इससे वे केवल 82 रन दूर हैं। दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज़ तीसरे टेस्ट में यदि 82 रन बना लेते हैं तो वह पूर्व बल्लेबाज़ द्रविड़ के एक कैलेंडर वर्ष में विदेशी ज़मीन पर सर्वाधिक 1137 रन बनाने के रिकार्ड को तोड़ देंगे।

द्रविड़ ने वर्ष 2002 में यह रिकॉर्ड कायम किया था और इस मामले में उन्होंने पूर्व दिग्गज मोहिंदर अमरनाथ के रिकार्ड को तोड़ा था। अमरनाथ ने वर्ष 1983 में एक कैलेंडर वर्ष में विदेशी जमीन पर 1065 रन के साथ यह रिकॉर्ड कायम किया था।

मौजूदा भारतीय कप्तान ने इस वर्ष अभी तक विदेशी टेस्ट दौरों में 1056 रन बना लिए हैं और उनके पास बॉक्सिंग डे टेस्ट में 82 रन और बनाने के साथ द्रविड़ के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका रहेगा। विराट ने इस वर्ष दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ से विदेशी दौरों की बेहतरीन शुरूआत की थी और तीन टेस्टों में 286 रन बनाए थे जिसमें सेंचुरियन में उनका शतक भी शामिल है।

इंग्लैंड में भी विराट ने इस फार्म को बरकरार रखा और पांच टेस्टों की सीरीज़ में 593 रन बनाकर भारतीय टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे थे। हालांकि अफ्रीका और इंग्लैंड दोनों ही देशों में भारतीय टीम को वह सीरीज़ में जीत नहीं दिला सके।

मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे में उन्होंने एडिलेड में पहले टेस्ट में 03 और 34 रन बनाए थे लेकिन दूसरे पर्थ टेस्ट में उन्होंने वापसी करते हुए 123 रन की शतकीय पारी खेली। हालांकि यह मैच भारत जीत नहीं सका और फिलहाल दोनों टीमें चार टेस्टों की सीरीज़ में 1-1 से बराबरी पर आ गई हैं। ऐसे में मेलबर्न में फिर से बल्ले से प्रदर्शन के लिए सबसे अधिक दारोमदार विराट के कंधों पर आ गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली को स्टार्क ने बताया बेहतरीन कप्तान