Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विराट कोहली को मिला सबक, सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने से पहले सोचेंगे कई बार

Advertiesment
हमें फॉलो करें विराट कोहली को मिला सबक, सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने से पहले सोचेंगे कई बार
, शनिवार, 14 सितम्बर 2019 (16:16 IST)
धर्मशाला। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर हाल ही में डाली गई अपनी पोस्ट पर सफाई देते हुए कहा है कि वह आगे से सोशल मीडिया पर कोई भी तस्वीर डालने और लिखने से पहले कई बार सोचेंगे।

विराट ने ट्विटर पर धोनी को लेकर गुरुवार को एक तस्वीर डाली थी जो विश्वकप-2016 के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक लीग मैच से जुड़ी थी। इस मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच साझेदारी की बदौलत भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। विराट ने धोनी के साथ अपनी तस्वीर डालने के साथ ही इस मैच की रात को बेहद खास बताया था।

भारतीय कप्तान के इस ट्वीट के बाद चौतरफा यह चर्चा गरमा गई थी कि धोनी संन्यास लेने जा रहे हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया पर यह भी कहा जाने लगा कि धोनी मुंबई में सात बजे संवाददाता सम्मेलन में अपने संन्यास की घोषणा करेंगे। मामला गरमाता देख भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने इसे खारिज किया। वहीं थोड़े समय बाद यह स्पष्ट हुआ कि धोनी इस दौरान अपने परिवार के साथ अमेरिका में हैं।

विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को धर्मशाला में होने वाले तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज़ के पहले मैच की पूर्व संध्या पर शनिवार को इस पोस्ट के सवाल पर हंसते हुए कहा कि मैंने जब यह पोस्ट डाली तो मेरे दिमाग में कुछ भी नहीं था। मैं तो घर पर बैठा था और मैंने ऐसे ही यह तस्वीर पोस्ट कर दी।

कप्तान ने कहा कि मेरे लिये हमेशा से ही विश्वकप का यह मैच खास रहा था और मैं इसके बारे में बताना चाहता था। ऐसे में मैंने यह पोस्ट डाली। लेकिन इस बात के इतनी बड़ी खबर बनने से मुझे सबक मिला है। मैं अब भविष्य में कोई पोस्ट डालने से पहले सोचूंगा। मैं जैसा सोचता हूं, दुनिया वैसा नहीं सोचती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जोफ्रा आर्चर के कातिलाना प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया एशेज टेस्ट में 225 रनों पर ढेर, इंग्लैंड 78 रन आगे