गुवाहाटी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साल 2018 में तीनों फॉर्मेट में 2000 रन पूरे कर लिए हैं और इस साल वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
विराट ने विंडीज के खिलाफ रविवार को पहले वनडे में 140 रन की पारी खेलने के साथ यह उपलब्धि हासिल की। गुवाहाटी में यह वनडे देख रहे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने विराट को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। विराट अपनी इस पारी के लिए 'मैन ऑफ द' मैच भी बने।
भारतीय कप्तान ने इस साल 10 टेस्ट में 4 शतकों की मदद से 1063, 10 वनडे में 4 शतकों की मदद से 889 और 7 ट्वंटी-20 मैचों में 146 रन बनाए हैं। विराट ने गुवाहाटी में अपने वनडे कॅरियर का 36वां शतक पूरा किया। उनके नाम 48 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
विराट का 36वां शतक केवल 88 गेंदों में बना। यही नहीं, विराट ने रोहित शर्मा (नाबाद 152) के साथ दूसरे विकेट की साझेदारी में 246 रन भी जोड़े, जिससे भारत की जीत आसान हो गई।