Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर बने विराट कोहली, आईसीसी ने की घोषणा

हमें फॉलो करें दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर बने विराट कोहली, आईसीसी ने की घोषणा
, सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (15:32 IST)
दुबई:भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार जीता।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ट्विटर पर कोहली के इस पुरस्कार के लिए चुने जाने की घोषणा की। कोहली ने ‘आईसीसी पुरस्कारों’ के समय के दौरान अपने 70 में से 66 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े।
 
इस दौरान उनके नाम पर सर्वाधिक अर्धशतक (94), सर्वाधिक रन (20396) के अलावा 70 से अधिक पारी खेलते हुए सर्वाधिक औसत (56.97) का रिकॉर्ड भी रहा।
 
कुल मिलाकर 32 साल के कोहली ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 12040 रन, टेस्ट क्रिकेट में 7318 रन और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2928 रन बनाए हैं और सभी प्रारूपों में मिलाकर उनका औसत 50 से अधिक का है।

हाल ही में बने आईसीसी टेस्ट टीम के कप्तान 

हाल ही में उन्हें आईसीसी टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है।वहीं आईसीसी की पुरुष एकदिवसीय टीम और टी-20 टीम में भी उनका नाम शुमार है।

पितृत्व अवकाश ले चुके हैं विराट
 
विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा जनवरी में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट खेलने के बाद वह स्वदेश पहुंच गए हैं। अब विराट कोहली अगले साल ही खेलते हुए दिख पाएंगे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्टोक्स जैसे धुरंधर को पछाड़ जड़ेजा बने ऑलराउंडर नं. 1, टेस्ट में बेस्ट