Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लगा नहीं था शतक बना लूंगा : विराट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Virat Kohli
, गुरुवार, 19 मई 2016 (19:00 IST)
बेंगलुरु। अविश्वसनीय फार्म में खेल रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वर्षा बाधित मुकाबले में अपनी शतकीय पारी को अहम बताते हुए कहा है कि उन्हें यकीन नहीं था कि वह 15 ओवर के मैच में भी ऐसा स्कोर बना सकते हैं।
 
     
वर्षा के कारण बेंगलुरु और पंजाब के मैच को 15 ओवर का किया गया था लेकिन विराट ने कम ओवरों के मैच और हाथ में टांकों के बावजूद 50 गेंदों में 113 रन ठोक डाले। उन्होंने ने 12 चौके और आठ छक्के लगाए और टीम को जीत दिलाने के साथ 'मैन ऑफ द मैच' बने। 
         
मैच के बाद विराट ने कहा कि जब यह सब हो रहा था तो मुझे नहीं लगा था कि मैं 15 ओवर के मैच में भी 100 रन बना सकता हूं। मुझे बिल्कुल यकीन नहीं था कि ऐसा होगा। क्रिस गेल आखिरी मैच में भी वापिस से फार्म में दिख रहे थे और इस मैच में भी उन्होंने वैसा ही खेला। सबकुछ एक साथ मिलकर यह हुआ।
 
बेंगलुरू की इस मैच में डकवर्थ-लुईस नियम से 82 रन की जीत के बाद उन्होंने कहा कि पिछले टूर्नामेंटों में हम कुछ घबरा जाया करते थे लेकिन मुझे यकीन है कि इस बार हम वैसा प्रदर्शन जारी रख सकेंगे जैसा हम कर रहे हैं। मेरा लक्ष्य केवल रन बनाना ही है और इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि मैं कैसे खेल रहा हूं। ट्वंटी 20 में लय सबसे अहम होती है। जब आप उस लय में खेल रहे होते हैं तो आपको लगता है कि आप गेंद को हिट कर सकते हैं। 
 
चोट के बावजूद शानदार शतकीय पारी को लेकर बल्लेबाज ने कहा कि मैच में आप अपनी ओर से पूरी क्षमता के साथ खेलने का प्रयास करते हैं। मैंने बॉल को पहले हिट नहीं किया क्योंकि मैं चोटिल था। लेकिन जब मैं टिक गया तब मुझे लगा कि अब मुझे अपने टांकों के बारे में नहीं सोचना चाहिए  और फिर मेरा दर्द गायब हो गया। मैं अच्छे शॉट खेल पा रहा था।
 
अपनी शतकीय पारी के बाद उत्साहित नज़र आ रहे कप्तान ने कहा कि ट्वंटी 20 केवल तीन घंटे का खेल है और आपके पास 21 घंटे आराम के होते हैं तो मैदान पर आकर आराम क्यों करना। उ
 
न्होंने कहा यह मैच तो और भी कम ओवरों का हो गया था लेकिन मैं खुश हूं कि हमें 15 ओवर तो मिले। हम मैदान पर अच्छा करने के लिए उत्सुक थे चाहे  फिर मैच पांच ओवर का ही क्यों न हो। हम चार में चार चाहते थे और हमारे पास तीन में तीन हैं।
                   
विराट ने कहा कि कोई कारण नहीं है कि हम मैच जीत नहीं सकते हैं। हम अब उस स्तर पर पहुंच गए हैं, जहां हमें बाकी टीमों के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। हम काफी आराम महसूस कर रहे हैं। डगआउट में हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा कर रहे हैं। हमारे पास बढ़त भी है। बेंगलुरु 13 मैचों में सात जीतकर तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है और उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

त्रिकोणीय सीरीज में चुने गए नारायण, पोलार्ड