नई दिल्ली। करिश्माई बल्लेबाजी कर रहे भारतीय क्रिकेट के नए कोहिनूर विराट कोहली ने एक आईपीएल टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने का वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सोमवार को कोलकाता में खेले गए मैच में अपनी नाबाद 75 रन की पारी से नया रिकॉर्ड बना दिया। विराट के मौजूदा टूर्नामेंट में 12 मैचों में 83.55 के औसत से 752 रन हो चुके हैं और उन्होंने एक आईपीएल सत्र में सर्वाधिक 733 रन बनाने का अपने ही टीम साथी क्रिस गेल तथा चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल चुके माइकल हसी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
विराट ने सिर्फ 12 मैचों में 752 रन बनाए हैं जबकि गेल ने 15 मैचों में 733 और हसी ने 17 मैचों में 733 रन बनाए थे। विराट के 752 रन में तीन शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं, जबकि गेल ने एक शतक और सात अर्धशतक तथा हसी ने छह अर्धशतक बनाए थे।
बेंगलुरु के कप्तान इस टूर्नामेंट में तीन शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। विराट का स्ट्राइक रेट 148.03 है। विराट जिस सुपर स्पीड के साथ इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और यदि उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब होती है तो वह आईपीएल में 1000 रन का आंकड़ा भी पूरा कर सकते हैं।
गेल ने 2012 के सत्र में 15 मैचों में 733 रन बनाए थे जबकि हसी ने 2013 के सत्र में 17 मैचों में 733 रन बनाए थे। आईपीएल में विराट का पिछला रिकॉर्ड 16 मैचों में 634 रन का था, जो उन्होंने 2013 में बनाया था।
विराट ने आईपीएल नौ के 12 मैचों में 75, 79, 33, 80, नाबाद 100, 14, 52 ,नाबाद 108,20, सात ,109 और नाबाद 75 के स्कोर किए हैं। विराट ने आईपीएल-9 में 24 अप्रैल को राजकोट में गुजरात लायंस के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 100 रन बनाकर अपने करियर का पहला टी-20 शतक बनाया था और इसके बाद वह दो और शतक ठोक चुके हैं। (वार्ता)