Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अभेद किले को भेद दिया विराट के प्रशंसक ने, खुल गई सुरक्षा की पोल

हमें फॉलो करें अभेद किले को भेद दिया विराट के प्रशंसक ने, खुल गई सुरक्षा की पोल
webdunia

अवनीश कुमार

, रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (20:22 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में ग्रीनपार्क में भारत और न्यूजीलैंड के मैच को लेकर पुलिस प्रशासन आला अधिकारी अभेदी किले के रूप में सुरक्षा की बात कर रहे थे और हर बयान में उनका सिर्फ यही कहना था कि मैच के दौरान फील्ड के अंदर पहुंचना तो दूर उसके आसपास भी कोई नहीं भटक पाएगा लेकिन अभेद किले की पोल विराट कोहली के एक युवा प्रशंसक ने खोल कर रख दी।
 
तीसरे वनडे मैच में जैसे ही भारत के कप्तान विराट कोहली ने अपना 32 वां शतक पूरा किया तो पूरे ग्रीनपार्क में कोहली कोहली के नारे से गूंजने लगा लेकिन इसी बीच विराट कोहली का एक युवा प्रशंसक अअभेदी किले को तोड़ते हुए मैदान में विराट कोहली के पास जा पहुंचा।
 
जब तक सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाते तब तक, प्रशंसक तिरंगे के साथ विराट के बहुत नजदीक पहुंच गया था और उसने विराट कोहली को बधाई देते हुए अपनी खुशी जाहिर की। इसकी जानकारी जैसे ही सुरक्षा कर्मी को हुई तो वह भी पीछे से दौड़े और युवक को पकड़ लिया लेकिन इस पकड़-धकड़ में मैच को थोड़ी देर के लिए रुकना पड़ा। 
 
कुछ भी हो विराट के युवा प्रशंसक ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी और एक बार फिर सुरक्षा को लेकर बड़ी बड़ी बातें करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस की जोरदार किरकिरी हो गई। 
 
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक एसके अग्रवाल ने बताया कि कहां पर चूक हुई है, इसकी जानकारी हासिल कर रहे हैं। इसके लिए मामले की जांच भी करवाई जाएगी और दोषियों पर कार्यवाही भी होगी। फिलहाल युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छींटाकशी के लिए इंग्लैंड तैयार