Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इतिहास रचने के लिए खिलाड़ियों ने की कड़ी मेहनत : विराट

हमें फॉलो करें इतिहास रचने के लिए खिलाड़ियों ने की कड़ी मेहनत : विराट
, बुधवार, 14 फ़रवरी 2018 (17:03 IST)
पोर्ट एलिजाबेथ। दक्षिण अफ्रीका की धरती पर पहली बार कोई सीरीज जीतकर इतिहास रचने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इसका श्रेय अपने खिलाड़ियों को देते हुए कहा कि इसके लिए लड़कों ने कड़ी मेहनत की।


भारत ने 'हिटमैन' रोहित शर्मा (115) के जबरदस्त शतक, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कमाल की गेंदबाजी तथा फील्डिंग और 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव (57 रनों पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत मंगलवार रात मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 5वें वनडे में 73 रनों से हराकर 6 मैचों की सीरीज में 4-1 की अपराजेय बढ़त बनाने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका में पहली बार कोई सीरीज अपने नाम कर ली।

विराट ने मैच के बाद कहा कि इस जीत से मैं बहुत खुश हूं। हमारी तरफ से यह एक और शानदार प्रदर्शन रहा। हमने इतिहास रच दिया। इसके लिए लड़कों ने कड़ी मेहनत की। तीसरे टेस्ट के बाद से ही हमारा प्रदर्शन बेहतर होता गया। इतिहास रचने के लिए टीम के खिलाड़ियों ने अपना सामूहिक योगदान दिया। भारतीय टीम लगातार सर्वाधिक द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने के मामले में अब दुनिया में वेस्टइंडीज के बाद दूसरे नंबर पर आ गई है।

भारत ने 2016 से लेकर अब तक लगातार 9 वनडे सीरीज अपने नाम की है जबकि वेस्टइंडीज ने 1980-88 के दौरान लगातार 14 सीरीज अपने नाम की थी। कप्तान ने कहा कि हमने सीरीज जीत ली है और अब हम एकसाथ बैठकर यह देखेंगे कि हमें कहां सुधार करना है? 4-1 की जीत शानदार अहसास है। हम इसे 5-1 करना चाहते हैं। हो सकता है कि अगले मैच में कुछ और खिलाड़ियों को मौका दिया जाए।

लेकिन हमारा प्रमुख उद्देश्य मैच जीतना है और इसके लिए हम कुछ भी कर सकते हैं। पिछले 4 मैचों से असफल चल रहे ओपनर रोहित शर्मा ने 5वें मैच में शानदार 115 रनों की शतकीय पारी खेलकर भारत की जीत की नींव रखी। रोहित को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार प्रदान किया गया।

हित ने मैच के बाद कहा कि यह (शतक) काफी समय बाद लेकिन सही समय पर आया। जब आप शतक बनाते हो और आपकी टीम जीत जाए, तो इससे बढ़कर और क्या खुशी होगी। लंबे समय तक बल्लेबाजी करते रहना मेरे लिए फायदेमंद साबित हुआ। मुझे खुशी है कि हमने जो स्कोर किया उसका हम सफलतापूर्वक बचाव कर गए। मुझे लगता है कि बुधवार को मेरा दिन था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुश हुए रोहित शर्मा, इस तरह दिया आलोचकों को जवाब...