Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विराट कोहली का धोनी के लिए बड़ा बयान, इस तरह बनी टीम में ऋषभ पंत की जगह

हमें फॉलो करें विराट कोहली का धोनी के लिए बड़ा बयान, इस तरह बनी टीम में ऋषभ पंत की जगह
, शुक्रवार, 2 नवंबर 2018 (01:12 IST)
तिरुवनंतपुरम। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोहराया कि महेंद्र सिंह धोनी वनडे टीम का अहम हिस्सा बने रहेंगे और इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने युवा ऋषभ पंत के लिए जगह बनाने के मद्देनजर आगामी टी20 में नहीं खेलने का फैसला किया है।
 
 
कोहली ने भारत को घरेलू सरजमीं पर एक और श्रृंखला में जीत दिलाने के बाद कहा, ‘अगर मैं गलत नहीं हूं तो मुझे लगता है कि चयनकर्ता पहले ही इसे स्पष्ट कर चुके हैं। पहली बात तो...उनसे बात हो चुकी है। इसलिए मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि मुझे यहां बैठकर यह सब समझाना चाहिए। मुझे लगता है कि जो कुछ हुआ था, चयनकर्ता वो सब कुछ बता चुके हैं।’
 
उन्होंने कहा, ‘मैं इस बातचीत का हिस्सा नहीं था इसलिए...चयनकर्ताओं ने जो बताया, वैसा ही हुआ था। मुझे लगता है कि लोग इस पर ज्यादा ही सोच विचार कर रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है, मैं यह आश्वस्त कर सकता हूं। वह अब भी इस टीम का अहम हिस्सा हैं और मुझे लगता है कि टी20 प्रारूप में ऋषभ जैसे खिलाड़ी को और मौका दिया जाना चाहिए।’ 
 
धोनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला की टीम में शामिल नहीं किया गया है और ऐसी भी संभावना है कि वह भारत के लिए खेल के इस छोटे प्रारूप में कभी नहीं खेलें।
 
कोहली ने कहा, ‘वह नियमित तौर पर वनडे में हमारे लिए खेलते हैं इसलिए...अगर देखा जाए तो वह युवाओं को मदद करने की ही कोशिश कर रहे हैं और ऐसा कुछ नहीं है जैसा कि लोग सोच रहे हैं और मैं बतौर कप्तान निश्चित रूप से आपको आश्वस्त कर सकता हूं।’
 
वेस्टइंडीज श्रृंखला में अम्बाती रायुडू और युवा गेंदबाज खलील अहमद के प्रदर्शन से खुश कोहली से जब इंग्लैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले टीम की चिंताओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैदान पर लगातार प्रयत्न करते रहना अहम है।
 
उन्होंने कहा, ‘अगर हम मैदान पर बतौर क्षेत्ररक्षण टीम निरंतर हो सकते हैं तो इससे हमारे सभी विभागों में और निरंतरता आ जाएगी। मैदान में हम अब भी काफी सुधार कर सकते हैं। हमने अभ्यास सत्र में खिलाड़ियों से बात की कि क्षेत्ररक्षण में सुधार के लिए अतिरिक्त प्रयास करने चाहिए और वे अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं।’ 
 
कोहली ने कहा, ‘हमें लगता है कि हम इस विभाग में सुधार कर सकते हैं। निश्चित रूप से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दो अहम पहलू हैं। क्षेत्ररक्षण ऐसी चीज है जिस पर नियंत्रण किया जा सकता है और मैदान पर आपको इन सभी 11 खिलाड़ियों से इसकी जरूरत होती है।’
 
रवींद्र जडेजा की वापसी के बारे में पूछने पर कि क्या वह ऑलराउंडर स्थान के लिए दौड़ में सबसे आगे हैं तो कोहली ने कहा कि सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी ने एशिया कप में वापसी के बाद से अच्छा प्रदर्शन किया है।
 
उन्होंने कहा, ‘यह निर्भर करता है। जब हार्दिक पंड्या) फिट होकर खेलने के लिए सही हो जाते हैं तो आपको देखना होगा कि विश्व कप में आप किस संयोजन के साथ जाना चाहोगे। अगर हार्दिक फिट होते हैं तो केदार भी स्पिन विकल्प बन सकते हैं। हार्दिक के फिट होने से आपको चार सीमर के विकल्प भी मिलते हैं, जिसमें केदार और एक और स्पिनर हो सकते हैं। आपको एक और स्पिन विकल्प की जरूरत हो सकती है। टीम संतुलन में जडेजा भी अहम बन सकते हैं।’ 
 
कोहली ने कहा कि टेस्ट मैचों में भी मुझे लगता है कि उसने अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की। मुझे महसूस होता है कि वह अपने खेल को बखूबी समझते हैं। उन्होंने खुद पर काफी मेहनत की है, विशेषकर सफेद गेंद से।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'हिटमैन' रोहित शर्मा 200 छक्के पूरे करने वाले 7वें बल्लेबाज बने