रांची। लगातार दूसरे दिन बारिश के कारण भारतीय क्रिकेट टीम आज आउटडोर अभ्यास नहीं कर सकी हालांकि इससे टीम के मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ा और इसकी बानगी आज स्टेडियम में देखने को मिली।
मैच से एक दिन पहले की प्रेस कांफ्रेंस से पूर्व ही जमकर बारिश शुरू हो गई। रोहित शर्मा मैदान पर पैड बांधकर बल्लेबाजी अभ्यास के लिए पहुंच चुके थे लेकिन उन्हें वापिस ड्रेसिंग रूम जाना पड़ा।
वहीं सामने पैवेलियन की ओर बालकनी में कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के साथ शिखर धवन खड़े थे। आपस में किसी बात पर हंसी-मजाक के बीच कोहली ने अचानक थिरकना शुरू कर दिया। बात क्या थी यह तो दूर से पता नहीं चली लेकिन खिलाड़ियों के उत्साह की बानगी जरूर मिली।
बारिश से दर्शकों के बीच निराशा : दो दिन से लगातार हो रही बारिश के बीच रांची के क्रिकेटप्रेमियों के जेहन में एक ही सवाल कौंध रहा है कि कल मैच होगा या नहीं? रिक्शा चालकों लेकर कालेज के छात्रों के बीच, रेस्त्रां और दुकानों पर यही चर्चा सुनने को मिल रही है कि लगता है कल मैच नहीं हो पाएगा।
भारत ने यहां एकमात्र टी20 मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला है जिसमें मेजबान ने शानदार जीत दर्ज की थी। अब इस मैच को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है लेकिन बारिश से उस पर पानी फिरता नजर आ रहा है। सिर्फ रांची ही नहीं बल्कि आसपास के शहरों जैसे खुंटी और गुमला से भी कुछ युवा मैच देखने के लिए आए हैं। (भाषा)