कोलकाता। टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म से गुजर रहे भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि उनकी मौजूदा फार्म भारतीय क्रिकेट के उज्जवल भविष्य के लिए शुभ संकेत है।
शास्त्री ने यहां आयोजित एक समारोह में कहा कि विराट क्या लाजवाब बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह मनचाहे अंदाज में रन बटोर रहे हैं। उनकी मुश्किल भरी परिस्थितियों में खेली गईं पारियां उन्हें समकालीन बल्लेबाजों से कहीं आगे ले गई हैं। उनकी शानदार बल्लेबाजी टीम के भविष्य के लिए शुभ संकेत हैं।
टीम के नए मुख्य कोच के बारे में पूछे जाने पर शास्त्री ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है और जल्द ही इस बारे में निर्णय लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने कल कहा था कि वह कोच के लिए विज्ञापन निकालेगा। (वार्ता)