गाले। भारतीय कप्तान विराट कोहली अपना 17वां टेस्ट शतक और कप्तान के रूप में अपना 10वां शतक बनाने के साथ महान सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक कदम दूर रह गए हैं। भारतीय कप्तानों में कप्तान के तौर पर सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में विराट अब पांचवें नंबर पर आ गए हैं।
विराट ने लंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को भारत की दूसरी पारी में नाबाद 103 रन बनाए। विराट का कप्तान के रूप में 44 पारियों में यह 10वां शतक था। गावस्कर ने कप्तान रहते 74 पारियों में 11 शतक बनाए थे।
पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कप्तान के तौर पर 68 पारियों में नौ शतक बनाए थे जबकि टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कप्तान रहते 43 पारियों में सात शतक बनाए थे। भारतीय कप्तानों में कप्तान के तौर पर सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में विराट अब पांचवें नंबर पर आ गए हैं।
विराट के कप्तान के तौर पर 2478 रन हो गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान नवाब पटौदी (2424) को पीछे छोड़ दिया है। विराट से आगे सौरभ गांगुली (2561), अजहरुद्दीन (2856), गावस्कर (3449) और महेंद्र सिंह धेानी (3454) हैं। विराट ने अपने 58वें टेस्ट में 17वें शतक के साथ गांगुली (16 शतक) को पीछे छोड़ दिया है। वे अब दिलीप वेंगसरकर और वीवीएस लक्ष्मण की बराबरी पर आ गए हैं। (वार्ता)