Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फैब फोर तो छोड़िए इस साल टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाज में भी नहीं हैं कोहली, रूट हैं नंबर 1

Advertiesment
हमें फॉलो करें फैब फोर तो छोड़िए इस साल टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाज में भी नहीं हैं कोहली, रूट हैं नंबर 1
, सोमवार, 9 अगस्त 2021 (19:00 IST)
विराट कोहली के लिए जैसा साल 2020 था वैसा ही साल 2021 जा रहा है। गेंद का रंग चाहे सफेद हो या फिर लाल, कोहली का बल्ला रंग में नहीं दिख रहा है। खासकर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो साल 2021 में टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में उनके अते पते नहीं है। 
 
विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में भले ही जो रूट से आगे हों लेकिन इस साल इंग्लैंड के कप्तान रन बनाने में उनसे कोसों आगे हैं। इस सीरीज की ही अगर बात करें तो विराट कोहली ने अब तक बल्ले से अपना खाता नहीं खोला है और जो रूट 173 रन पहले ही टेस्ट में बना चुके हैं। 
 
टॉप 5 बल्लेबाजों में हालांकि भारत के दो बल्लेबाज रोहित शर्मा और विकेटकीपर ऋषभ पंत शामिल है लेकिन कप्तान विराट कोहली का इस फहरिस्त में ना होना यह इशारा करता है कि विराट कोहली के बल्ले से रन सूख रहे हैं। 
 
इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत है जिन्होंने अब तक 8 मैचो में 53.18 की औसत से 585 रन बनाए हैं। वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी 7 पर काबिज हैं। उनसे ऊपर हैं रोहित शर्मा जिन्होंने 8 मैचों में 586 रन बनाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि रैंकिंग में भी रोहित पंत से एक पायदान ही ऊपर हैं।
webdunia
तीसरे स्थान पर श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने हैं जिन्होंने 69.33 की जबरदस्त औसत से 5 मैचों में 624 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर एक और श्रीलंकाई बल्लेबाज है। लाहिरू थिरिमाने ने 7 मैचों में 50 की औसत से 659 रन बनाए हैं। 
 
इस लिस्ट में एकमात्र गैर एशियाई बल्लेबाज जो रूट जो कि शीर्ष पर काबिज है अब तक 9 मैचों में 59.11 की औसत से 1064 रन बना चुके हैं। अगर ऐसे ही जो रूट रन बनाते रहे और कोहली सस्ते में आउट होते रहे तो रैंकिंग में भी वह जल्द ही कोहली से आगे निकल जाएंगे। 
 
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के चौथे स्थान पर काबिज विराट कोहली की बात करें तो 6 मैचोंं में 25.44 की औसत से वह 229 रन बना चुके है।
 
पिछली 27 पारियों में 6 बार हुए 0 पर आउट
 
नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए टेस्टे में विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। लेकिन एक चौंकाने वाला आंकड़ा यह है कि पिछली 27 टेस्ट पारियों में वह 6 बार बिना खाता खोले आउट हो गए है। जबकि इससे पहले 127 पारियों में वह 0 पर आउट हुए थे। 
 
यही नहीं साल 2017 से वह सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली की तरह जसप्रीत बुमराह भी 15 बार इस दौरान 0 पर आउट हुए हैं लेकिन उनका 0 पर आउट होना समझा जा सकता है क्योंकि वह गेंदबाज है। 
webdunia
2 साल से है शतक का इंतजार
 
पिछली बार विराट कोहली के बल्ले से शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दिन रात्रि टेस्ट में आया था जो गुलाबी गेंद से खेला गया था। इस दिन के बाद से विराट टेस्ट में शतक नहीं लगा पाए हैं। उनके फैंस के लिए उनके शतक का इंतजार लंबा ही होता जा रहा है। (वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टोक्यो ओलंपिक के सूरमा लौटे स्वदेश, जोरदार स्वागत की तैयारियां (वीडियो)