Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब हर कोई खिंचवा सकेगा विराट कोहली के साथ फोटो

हमें फॉलो करें अब हर कोई खिंचवा सकेगा विराट कोहली के साथ फोटो
, बुधवार, 6 जून 2018 (19:07 IST)
प्रतिष्ठित फोर्ब्स पत्रिका ने जिस दिन भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली को देश का सबसे अमीर खिलाड़ी घोषित किया, उसी दिन दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में दुनिया का यह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ मोम के पुतले में अवतरित हो गया। विराट के मोम के पुतले का मैडम तुसाद संग्रहालय में बुधवार को अनावरण हुआ जिसे देखने के लिए विराट के प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। 
 
मोम के पुतले पर क्या बोले विराट 
 
विराट हालांकि अपने पुतले के अनावरण के लिए मौजूद तो नहीं थे, लेकिन उन्होंने इसके लिए एक बयान में कहा कि मैं अपना मोम का पुतला बनाने के लिए किए गए अथक प्रयास और शानदार काम की दिल से सराहना करता हूं। तीनों फार्मेट के भारतीय कप्तान विराट ने कहा कि मैं इस अद्भुत अनुभव के मैडम तुसाद का शुक्रगुज़ार हूं। मैं साथ ही अपने प्रशंसकों का उनके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। यह अनुभव मेरे जीवन की यादगार स्मृतियों में हमेशा अंकित रहेगा। इस बेहतरीन पुतले को बनाने वाले कारीगरों को मेरा शुक्रिया और अब मुझे अपने प्रशंसकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है।
webdunia
भारतीय कप्तान ने इस मोम के पुतले के लिए टीम इंडिया की नीले रंग की एकदिवसीय जर्सी पहनी हुई है जिस पर उनका 18 नंबर अंकित है। इस मोम के पुतले को बनाने के लिए विराट को अपना माप देने के लिए कई सत्रों से गुज़रना पड़ा था और उनके 200 से अधिक माप और फोटोग्राफ लिए गए थे। विराट का अपने पसंदीदा शॉट के साथ बल्ले को उठाए हुए लिया गया पोज़ उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट आइकन की छवि को हुबहू सामने लाता है।
webdunia
इस अवसर पर मर्लिन इंटरटेनमेंट्स इंडिया के महाप्रबंधक और निदेशक अंशुल जैन ने कहा कि भारत में क्रिकेट और क्रिकेटरों को लेकर अथाह क्रेज़ है। विराट आज के सबसे बड़े क्रिकेट स्टार हैं और दुनिया में उनके फॉलोअर्स की संख्या करोड़ों में है। उनके बढ़ते प्रशंसकों की संख्या ने उन्हें मैडम तुसाद दिल्ली के लिए एक स्वाभाविक पसंद बना दिया है। हमें विश्वास है कि उनके पुतले से इस संग्रहालय का आकर्षण और बढ़ेगा।
 
संग्रहालय में इससे पहले भारत के पहले विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के पुतले भी लगे हैं। इनके अलावा अन्य खिलाड़ियों में ब्रिटेन के स्टार फुटबालर डेविड बैकहम, अर्जेंटीना के स्टार लियोनल मैसी, दुनिया के सबसे तेज़ धावक जमैका यूसेन बोल्ट, भारत के उड़नसिख मिल्खा सिंह, महिला मुक्केबाज़ एम सी मैरीकॉम के भी पुतले लगे हुए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में शुरू होगी ओलंपिक खेल 3X3 बास्केटबॉल लीग