Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत की जीत का 'विराट' मंत्र, South Africa के खिलाफ इसलिए किया क्लीन स्वीप

हमें फॉलो करें भारत की जीत का 'विराट' मंत्र, South Africa के खिलाफ इसलिए किया क्लीन स्वीप
, मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019 (14:11 IST)
रांची। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को मिली जबरदस्त क्लीन स्वीप जीत के बाद कहा कि सभी खिलाड़ी ईमानदार और जोश भरे जज्बे के साथ खेल रहे हैं, जिसकी बदौलत टीम को इस तरह के परिणाम मिल रहे हैं।
 
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टेस्ट के चौथे दिन पारी और 202 रन से पराजित किया। इससे पिछले पुणे टेस्ट में भी उसने विपक्षी टीम को पारी से हराया था। इसी के साथ मेजबान टीम ने घरेलू मैदान पर तीन टेस्टों की सीरीज़ में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली।  
 
विराट ने जीत के बाद कहा कि हमारा जज्बा शुरूआत से ही ईमानदारी भरा रहा है और इसीलिए हमें इस तरह के परिणाम मिल रहे हैं। हम जब तक इसी दिशा में खेलते रहेंगे हमें यही परिणाम मिलते रहेंगे। हम टेस्ट में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनना चाहते हैं और जब तक हम प्रतिस्पर्धा करते रहेंगे परिस्थितियां हमारे हक में बनी रहेंगी।
 
भारतीय कप्तान ने इस बात पर खुशी जताई कि मैदान पर परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने के बावजूद खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आप सभी ने देखा कि हम सभी ने कैसा प्रदर्शन किया। हमने ऐसी पिच पर यह खेल दिखाया जहां करने के लिए बहुत कुछ नहीं था, और हमें इस पर गर्व है। भारतीय गेंदबाज़ों ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को दोनों पारियों में ऑल आउट किया। तेज़ गेंदबाज़ों में उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने मिलकर सीरीज़ में 26 विकेट जबकि स्पिनरों ने कुल 34 विकेट लिए।
 
विराट ने कहा कि हम जब विदेश दौरे पर जाते हैं तब भी हम प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं। हमारे खिलाड़ियों ने सही मानसिकता के साथ प्रदर्शन किया और काफी मेहनत की। यदि आप विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनना चाहते हैं तो आपको हरफनमौला खेल खेलना होगा।
 
उन्होंने कहा कि स्पिनर हमेशा से हमारी ताकत रहे हैं और बल्लेबाजी भी हमारे लिए कभी परेशानी नहीं रही है। ईशांत शर्मा ही टीम में हमारे सबसे अनुभवी गेंदबाज़ थे। बल्लेबाजों ने भी अपनी भूमिका अच्छे से निभाई। हमने सभी टेस्ट मैचों में रन बनाए हैं। कम अनुभव के बावजूद हमारा विदेश में प्रदर्शन अच्छा रहा है और हमारा मानना है कि हम कहीं भी जीत सकते हैं।
 
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने इसी के साथ घरेलू मैदान पर लगातार 11 टेस्ट सीरीज़ जीतने की कामयाबी भी अपने नाम कर ली है। वहीं भारतीय टीम की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में यह 14वीं जीत है, जबकि बाकी एशियाई टीम मिलकर कुल 13 बार दक्षिण अफ्रीका की टीम को हरा पाए हैं। विराट के अलावा कोई भी एशियाई कप्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रांची टेस्ट में जीत के साथ ही ICC टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के 240 अंक, दक्षिण अफ्रीका का खाता भी नहीं खुला