Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्रिकेट के मैदान पर राहुल की प्रतिभा देखने का इंतजार कर रहा हूं: नायर

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्रिकेट के मैदान पर राहुल की प्रतिभा देखने का इंतजार कर रहा हूं: नायर
, शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (22:33 IST)
कोलकाता। कर्नाटक के कप्तान करुण नायर ने शुक्रवार को कहा कि बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए लोकेश राहुल के टीम के साथ जुड़ने से मनोबल बढ़ेगा और वह भारतीय टीम के इस सलामी बल्लेबाज से मैदान पर अहम सलाह लेंगे। 
 
न्यूजीलैंड दौरे पर राहुल सीमित ओवरों में शानदार लय में थे। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे जिसका भारतीय टीम ने 5-0 से सूपड़ा साफ किया। 
 
नायर ने कहा, ‘हर कोई काफी खुश है कि वह (राहुल) टीम के साथ जुड़ गए है। यह कर्नाटक के लिए सकारात्मक और मनोबल बढ़ाने वाला कदम है। मुझे भी उनसे बात कर के रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। हम मैदान पर उनसे सलाह लेने और उनकी प्रतिभा देखने का इंतजार कर रहे है।’ 
 
शनिवार से शुरू होने वाले इस मुकाबले में बंगाल को जहां घरेलू मैदान का फायदा मिलगा वही कर्नाटक की टीम में राहुल के अलावा भारतीय टीम के खिलाड़ी मनीष पांडे भी है। राहुल, नायर और पांडे के होने से कर्नाटक का पलड़ा भारी होगा। नायर ने उम्मीद जताई वह खुद भी बल्ले से अच्छा योगदान देंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सचिन और सहवाग ने शेफाली वर्मा को बताया रॉकस्टार