Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जब किसी गेंद पर आपका नाम लिखा हो तो आप कुछ नहीं कर सकते -वॉर्नर

हमें फॉलो करें जब किसी गेंद पर आपका नाम लिखा हो तो आप कुछ नहीं कर सकते -वॉर्नर
, शनिवार, 2 जनवरी 2021 (17:29 IST)
मेलबर्न। डेविड वॉर्नर का मानना है कि कभी-कभी सभी की फॉर्म में गिरावट को स्वीकार किया जाना चाहिए और स्टीव स्मिथ भी इससे अलग नहीं हैं। वॉर्नर ने पूर्व कप्तान स्मिथ की भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में फॉर्म में गिरावट को एशेज 2019 में अपनी खराब फॉर्म से जोड़ा।
 
स्मिथ मौजूदा श्रृंखला में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और रविचन्द्रन अश्विन ने उन्हें 2 जबकि जसप्रीत बुमराह ने 1 बार आउट किया है। लेकिन वॉर्नर का मानना है कि यह स्मिथ के रवैए से अधिक भारत की अच्छी गेंदबाजी से जुड़ा है, क्योंकि इस बल्लेबाज ने तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ी है।
वॉर्नर ने शनिवार को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि केन विलियम्सन ने हाल में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की रैंकिंग (आईसीसी रैंकिंग) में स्टीव स्मिथ को पछाड़ दिया लेकिन अगर अब भी आप उसका औसत देखें तो यह 60 से अधिक है। सभी की फॉर्म में थोड़ी गिरावट स्वीकार की जानी चाहिए और मैंने भी इंग्लैंड (एशेज 2019) में अपने साथ ऐसा देखा।
 
वॉर्नर का मानना है कि अगर गेंदबाज ने अच्छी गेंद फेंकी है तो उस पर कोई भी आउट हो सकता है। उन्होंने कहा कि किसी दिन अगर किसी गेंद पर आपका नाम लिखा है तो आप कुछ नहीं कर सकते। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि आप देख सकते हैं कि उसकी (स्मिथ) तैयारी में कोई कमी नहीं है, क्योंकि वह नेट 
वॉर्नर ने महसूस किया है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने अधिकांश समय विरोधी गेंदबाजों को दबदबा बनाने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि अगर आप काफी अच्छे गेंदबाजी आक्रमण को, जो दोनों टीमों के पास है, बिना उन पर दबाव बनाए दबदबा बनाने का मौका दोगे तो फिर रन बनाना मुश्किल हो जाएगा। दोनों टेस्ट में दोनों टीमों के शीर्ष क्रम ने स्वच्छंद होकर नहीं खेला।
 
इस बल्लेबाज ने कहा कि आपको जज्बा दिखाना होगा कि आप गेंदबाजों का सामना करने को तैयार हो, उनकी लाइन और लेंथ बिगाड़ो और मैं अपने अनुभव के आधार पर यह कह रहा हूं। वॉर्नर ने कहा कि पहले 2 टेस्ट (जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 1 जीता) में ऑस्ट्रेलिया ने 'गेंद को खेलकर तेजी से रन लेना' जैसी कुछ सामान्य चीजें नहीं कीं जिससे विरोधी टीम पर दबाव बनाया जा सकता था।
 
वॉर्नर ने कई बार जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के थकान की बात की है और गलत समय में ग्रोइन की चोट के बावजूद वॉर्नर इससे अधिक निराश नहीं हैं, क्योंकि उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला जिसमें उनके छोटे बच्चे भी शामिल हैं।
 
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यशाली था कि मैं चोटिल हो गया लेकिन मैं हमेशा खाली समय चाहता था। मेरी स्थिति की बात करूं तो 3 बच्चों और पत्नी को काफी समय तक नहीं देखने के कारण इसमें दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है कि ब्रेक की जरूरत थी। वॉर्नर ने कहा कि अगर हम बिग बैश लीग में नहीं खेलेंगे तो हमें श्रृंखला के अंत में कुछ हफ्तों का ब्रेक मिलेगा और फिर जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में जाना होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ ने पाकिस्‍तानी गेंदबाजों की नाकामी पर उठाया सवाल, लगाया यह आरोप...