Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चोटिल दीपक चाहर की जगह भारतीय वनडे टीम में शामिल हुआ यह स्पिन ऑलराउंडर

हमें फॉलो करें चोटिल दीपक चाहर की जगह भारतीय वनडे टीम में शामिल हुआ यह स्पिन ऑलराउंडर
, शनिवार, 8 अक्टूबर 2022 (15:59 IST)
रांची: स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर को  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के बाकी बचे दो एकदिवसीय के लिए चोटिल दीपक चाहर की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

श्रृंखला का दूसरा एकदिवसीय मैच रविवार को यहां खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका में शुरुआती मुकाबले को जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के बचे हुए मैचों के लिए दीपक चाहर की जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंदौर में तीसरे और अंतिम टी20 मैच के बाद  चाहर की पीठ में अकड़न थी। वह इस परेशानी के कारण लखनऊ में खेले गये पहले वनडे में भारत की अंतिम एकादश में शामिल नहीं हो पाये थे।’’

विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ चाहर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में जायेंगे जहां वह बोर्ड की चिकित्सा दल की निगरानी में रहेंगे।’’

भारत की मुख्य टीम टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है ऐसे में ज्यादातर वैकल्पिक खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम में है।

अपने अब तक के करियर में चोट से लगातार परेशान रहने वाले सुंदर ने इस साल फरवरी में अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेला था। उन्होंने भारत के लिए चार टेस्ट, चार एकदिवसीय और 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।(भाषा)

भारतीय टीम (एकदिवसीय श्रृंखला के लिए) : शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शारदुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाबर ने जड़े 79 रन, पाकिस्तान ने मेजबान न्यूजीलैंड को 6 विकेटों से हराया