Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अकरम की 'आईपीएल इलेवन' की कमान विराट कोहली को

हमें फॉलो करें अकरम की 'आईपीएल इलेवन' की कमान विराट कोहली को
बेंगलुरु , रविवार, 29 मई 2016 (18:19 IST)
बेंगलुरु। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने आईपीएल-9 की ड्रीम इलेवन चुनी है जिसमें उन्होंने रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु की कमान संभाल रहे विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाया है। 
आईपीएल-9 में रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का दबदबा रहा है। इन दोनों ने बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड बनाते हुए अपने साथी खिलाड़ियों को प्रेरित किया है। विराट और वार्नर के अलावा पूर्व तेज गेंदबाज अकरम ने सीमित ओवरों के भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी टीम में जगह दी है। 
 
अकरम की ड्रीम आईपीएल इलेवन में ओपनर्स की जिम्मेदारी इन दोनों दिग्गजों विराट और वॉर्नर को सौंपी गई है। टीम में युजवेंद्र चहल जैसे युवा खिलाड़ी को भी स्थान दिया गया है। चहल आईपीएल-9 में अब तक 20 विकेट ले चुके हैं और उन्हें धोनी की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में शामिल किया गया है। 
 
अकरम की चुनी टीम में यूसुफ पठान जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को भी स्थान मिला जिन्होंने अपनी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से 15 मैचों में 72.20 की औसत से 361 रन बनाए हैं। उन्होंने टीम को क्वालीफायर में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
 
अकरम की ड्रीम इलेवन में रोहित शर्मा के चयन पर भले ही कुछ लोगों को आश्चर्य हो सकता है, लेकिन पूर्व कप्तान ने तीसरे क्रम पर रोहित और चौथे क्रम पर दिग्गज एबी डीविलियर्स को शामिल किया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। 
 
अकरम की आईपीएल इलेवन इस प्रकार है- 
 
विराट कोहली (कप्तान), डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, एबी डीविलियर्स, यूसुफ पठान, आंद्रे रसेल, महेंद्र सिंह धोनी, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, धवल कुलकर्णी, सुनील नारायण। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट और धोनी में फिर हो सकती है टक्कर