Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

41 साल के वसीम जाफर का 55वां शतक, विदर्भ की अच्छी शुरुआत

Advertiesment
हमें फॉलो करें 41 साल के वसीम जाफर का 55वां शतक, विदर्भ की अच्छी शुरुआत
, रविवार, 23 दिसंबर 2018 (20:06 IST)
नागपुर। जल्द ही अपना 41वां जन्मदिन मनाने जा रहे वसीम जाफर के प्रथम श्रेणी मैचों में 55वें शतक की मदद से विदर्भ ने गुजरात के 321 रन के जवाब में शानदार शुरुआत करते हुए रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन तीन विकेट पर 238 रन बनाए।
 
 
जाफर ने प्रवाहमय बल्लेबाजी तथा 126 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 176 गेंदें खेली तथा 13 चौके और दो छक्के लगाए। इस बीच उन्होंने कप्तान फैज फजल (46) के साथ दूसरे विकेट के लिए 84 रन और गणेश सतीश (नाबाद 45) के साथ तीसरे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की। विदर्भ अभी गुजरात से 83 रन पीछे है लेकिन उसके सात विकेट बचे हुए हैं।
 
इससे पहले गुजरात ने छह विकेट पर 263 रन से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई। उसकी तरफ से ध्रुव रावल (79) और करण पटेल (55) दोनों ने अर्धशतक जमाए। कल केतन पटेल ने 105 रन बनाए थे। विदर्भ की तरफ से आदित्य सरवटे ने 71 रन देकर चार विकेट लिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शास्त्री का खुलासा, जडेजा फिट नहीं थे, ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद दिए गए इंजेक्शन