Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वसीम जाफर बने आईपीएल क्रिकेट टीम किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच

Advertiesment
हमें फॉलो करें वसीम जाफर बने आईपीएल क्रिकेट टीम किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच
, गुरुवार, 19 दिसंबर 2019 (23:02 IST)
नई दिल्ली। अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर को इंडियन प्रीमियर लीग की टीम किंग्स इलेवन पंजाब का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। फ्रेंचाइजी ने हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन पंजाब फ्रेंचाइजी की वेबसाइट पर बल्लेबाजी कोच के रूप में जाफर का प्रोफाइल दिखाई दे रहा है। जाफर ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में अपना 150वां मैच खेला था। जाफर ने विदर्भ की ओर से आंध्र के खिलाफ विजयवाड़ा में 150वां रणजी मैच खेला था। 
 
41 वर्षीय बल्लेबाज ने भारत की ओर से 31 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले हैं। लेकिन वह आईपीएल में काफी सफल नहीं रहे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से लीग के वर्ष 2008 में पहले संस्करण में 8 ही मैच खेल सके थे जिसमें उनके नाम केवल 130 रन दर्ज हैं। 
 
पंजाब ने आगामी सत्र के लिए अपने सपोर्ट स्टॉफ में व्यापक बदलाव किए हैं और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले को टीम का प्रमुख कोच बनाया गया है जबकि दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स को फील्डिंग कोच बनाया गया है। 
 
कुंबले भारतीय क्रिकेट टीम के भी प्रमुख कोच रह चुके हैं, जिन्हें माइक हैसन की जगह पंजाब ने अपना मुख्य कोच बनाया है। हैसन ने एक सत्र के बाद पंजाब टीम का कोच पद छोड़ दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीठ दर्द से परेशान दीपक चाहर को आराम, नवदीप सैनी कटक वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा