Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वेस्टइंडीज पहुंची अहमदाबाद, वनडे में है कैरिबियाई टीम का सबसे लकी मैदान

Advertiesment
हमें फॉलो करें वेस्टइंडीज पहुंची अहमदाबाद, वनडे में है कैरिबियाई टीम का सबसे लकी मैदान
, बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (13:05 IST)
अहमदाबाद: इंग्लैंड को टी20 मैच में हराकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये यहां पहुंच गई।

वेस्टइंडीज टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर तीन वनडे खेलेगी जो छह फरवरी से शुरू होंगे । इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डंस पर तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जायेगी।

वेस्टइंडीज क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बुधवार की सुबह ट्वीट किया गया ,‘‘ बारबाडोस से दो दिन की यात्रा के बाद वेस्टइंडीज टीम भारत पहुंची।’’
एक अन्य ट्वीट में लिखा था ,‘‘ हम सुरक्षित अहमदाबाद पहुंच गए । यहां वेस्टइंडीज को तीन वनडे खेलने हैं जो छह फरवरी से शुरू होंगे।’’वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अहमदाबाद पहुंचने की वीडियो भी डाली है।

नवीनीकरण के बाद पहली बार होंगे वनडे मैच

दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल नवीनीकरण होने के बाद पहली बार विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम नरेद्र मोदी स्टेडियम वनडे मैचों की मेजबानी करेगा। पिछले साल इस मैदान पर टेस्ट मैच खेले जा चुके थे।

इसके अलावा इस स्टेडियम ने भारत और इंग्लैंड की 5 टी-20 मैचों की सीरीज की मेजबानी भी की। अब इस स्टेडियम पर 3 वनडे मैचों में भारत और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भिड़ेंगे।

गुजरात क्रिकेट संघ ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण तीनों मैच दर्शकों के बिना खेले जायेंगे। अहमदाबाद में तीन वनडे मैच 6, 9 और 11 फरवरी को खेले जायेंगे।
webdunia

अहमदाबाद का मैदान भाता है कैरिबियाई टीम को

वैसे तो अब अहमदाबाद के स्टेडियम का नवीनीकरण हो चुका है और उसका नाम सरदार पटेल स्टेडियम से बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है लेकिन इस मैदान पर वेस्टइंडीज भारत से सिर्फ 1 मैच हारा है। यही कारण है कि अब तक यह मैदान मेहमानों के लिए खासा भाग्यशाली बना हुआ है।

दिलचस्प बात यह है कि जिस एक मात्र वनडे में भारत को यहां वेस्टइंडी़ज से जीत मिली थी उसमें राहुल द्रविड़ ने शतक जड़ा था। संजय बांगर और राहुल द्रविड़ के बीच साझेदारी के कारण भारत यह हाई स्कोरिंग मैच जीतने में सफल रहा था।

हालांकि 2001-02 की यह सीरीज भारत वेस्टइंडी़ज से हार गया था लेकिन अगर यह मैच भारत हार जाता तो भारत पहले ही 7 मैचों की सीरीज हार जाता।  

कीमर रोच की हुई है वापसी

अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच और युवा हरफनमौला एन बोनेर को भारत के खिलाफ छह फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की श्रृंखला के लिये वेस्टइंडीज की एक दिवसीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। रोच ने 2019 में आखिरी वनडे खेला था जिसके बाद कोई लिस्ट ए मैच नहीं खेला।रोच अब तक 92 वनडे में 124 विकेट ले चुके हैं।
webdunia

आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला हारने वाली कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली कैरेबियाई टीम में छह बदलाव किये गए हैं। बल्ले से ख़राब प्रदर्शन के कारण रॉस्टन चेज़ और जस्टिन ग्रीव्स को बाहर कर दिया गया है, जबकि ब्रेंडन किंग, डैरन ब्रावो और एन्क्रुमाह बॉनर की वापसी हुई है।फ़ैबियन ऐलेन कोरोना से उबर चुके हैं और वह गुदाकेश मोती की जगह लेंगे। हेडेन वॉल्श जूनियर उनके साथ अतिरिक्त विकल्प के रूप में रहेंगे।

यह श्रृंखला आईसीसी वनडे सुपर लीग का हिस्सा है और वेस्टइंडीज को अंक लेकर शीर्ष सात में शामिल होने का मौका मिलेगा ताकि 2023 विश्व कप के लिये सीधे क्वालीफाई कर सके।


टीम :कीरोन पोलार्ड (कप्तान, फेबियन एलेन, एन बोनेर, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रूक्स, जैसन होल्डर, शाइ होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

24 साल बाद इंग्लैंड पहुंची अंडर 19 वनडे विश्वकप के फाइनल में, अफगानिस्तान को 15 रनों से हराया