Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वेस्टइंडीज का नया 'गेल', 21 गेंदों में जड़ा शतक

हमें फॉलो करें वेस्टइंडीज का नया 'गेल', 21 गेंदों में जड़ा शतक
, गुरुवार, 28 अप्रैल 2016 (17:26 IST)
पोर्ट ऑफ स्पेन। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने जब आईपीएल में वर्ष 2013 में खेलते हुए मात्र 30 गेंदों पर शतक जड़ दिया था, तब शायद इस रिकॉर्ड का टूटना असंभव लग रहा था लेकिन त्रिनिदाद एंड टोबैगो के युवा बल्लेबाज इराक थामस ने मात्र 21 गेंदों पर शतक जड़ कर इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।    
 
23 वर्षीय थामस ने प्रथम श्रेणी के एक मैच में धुआंदार पारी खेलते हुए  मात्र 21 गेंदों में 100 रन बनाते हुए गेल के 30 गेंदों पर शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। वह 31 गेंदों में 15 छक्कों और पांच चौकों की मदद से 131 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी इस बेमिसाल पारी के दम पर उनकी टीम स्क्राबोरोह ने निर्धारित 152 रनों के लक्ष्य को मात्र आठ ओवर में ही पा लिया।  
        
गेल ने वर्ष 2013 में आईपीएल में रायॅल चैलेंजर्स की तरफ से खेलते हुए  पुणे वारियर्स के खिलाफ महज 30 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा था लेकिन अब इस युवा बल्लेबाज ने केवल 21 गेंदों पर शतक जड़ उनकी इस पारी की याद दिला दी। थामस ने पिछले मैच में भी 53 गेंदों पर 97 रनों की पारी खेली थी लेकिन वह शतक बनाने से चूक गए  थे।
        
अपनी इस पारी के बारे में थामस ने खुशी व्यक्त करते हुए  कहा, मैं अपनी इस पारी से बेहद खुश हूं। मैं ट्वंटी-20 में पहला शतक बनाया है और यह मेरे लिए उत्साहजनक है। इस पारी से मेरे आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी हुई  है। यह मेरे लिए  विशेष है और मेरी कोशिश अपने इस प्रदर्शन को आगे जारी रखने की है।
         
एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स के नाम है जिन्होंने 31 गेंदों में शतक जड़ा था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओस के कारण गेंदबाजों को हुई परेशानी : प्रवीण कुमार