Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जनवरी 2021 में बांग्लादेश का दौरा करेगी वेस्टइंडीज की टीम

Advertiesment
हमें फॉलो करें जनवरी 2021 में बांग्लादेश  का दौरा करेगी वेस्टइंडीज की टीम
, बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (02:00 IST)
ढाका:बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच अगले साल जनवरी में तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
 
क्रिकेट वेस्टइंडीज छोटा दौरा करना चाहती थी इसलिए दोनों देशों के बोर्ड ने टी-20 सीरीज को हटाने का फैसला किया। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज 20 जनवरी से शुरू होगी जिसका पहला और दूसरा मुकाबला ढाका में खेला जाएगा जबकि 25 जनवरी को तीसरा वनडे चिट्टोग्राम में खेला जाएगा।
 
बांग्लादेश और विंडीज के बीच तीन फरवरी को चिट्टोग्राम में पहला टेस्ट खेला जाएगा जबकि सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 11 फरवरी को ढाका में होगा। इससे पहले क्रिकेट वेस्टइंडीज के दो सदस्यों ने इस सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के कोरोना और सुरक्षा प्रोटोकॉल पर संतोष व्यक्त किया था।
 
कोरोना वायरस के कारण लंबे समय तक क्रिकेट गतिविधियां ठप्प रहने के बाद बीसीबी देश में द्विपक्षीय सीरीज आयोजित कराने के लिए बेकरार है। उल्लेखनीय है कि बीसीबी ने खिलाड़ियों के लिए क्वारंटीन पीरियड की अवधि को 14 दिनों से घटाकर सात दिन किया था जिससे मेहमान टीम को सीरीज के लिए तैयारी करने का मौका मिल सके।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैच लेते वक्त फील्डर टकराया तो रहीम ने उठाया हाथ (वीडियो), मांगी माफी