Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

INDvsWI भारत के 200वें T20I मैच में वेस्टइंडीज ने जीता टॉस चुनी बल्लेबाजी

हमें फॉलो करें INDvsWI भारत के 200वें T20I मैच में वेस्टइंडीज ने जीता टॉस चुनी बल्लेबाजी
, गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (19:42 IST)
INDvsWI ट्रीनीडाड में खेले जाने वाले भारत के एतिहासिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान रोवमैन पॉवेल वेस्टइंडीज की अगुवाई कर रहे हैं वहीं भारत की ओर से हार्दिक पांड्या कप्तान हैं। भारत के 2 खिलाड़ी अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर रहे हैं।

तिलक वर्मा और मुकेश कुमार को टी-20 अंतरराष्ट्रीय कैप मिली।पॉवेल ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। पिच सूखी लगती है। भारत कई स्पिनरों के साथ खेल रहा है, देखते हैं हम उनके खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं। खिलाड़ियों में आत्मविश्वास है। योजना में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हम अभी भी चौके-छक्कों पर निर्भर रहने वाले खिलाड़ी हैं और दौड़कर रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।"

भारत की ओर से मुकेश कुमार और तिलक वर्मा इस मैच के जरिये टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण कर रहे हैं।

भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, "हम (2024 में) विश्व कप खेलने के लिये यहां आयेंगे। कुछ खिलाड़ियों को यहां खेलने का मौका मिल सकता है। अगली बार जब हम यहां आएंगे, तब तक हम तैयार हो चुके होंगे। मैं चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं। आपको कुछ नुकसान और असफलताएं हो सकती हैं, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। खुद को चुनौती देना जरूरी है। उमरान (मलिक) और (रवि) बिश्नोई बाहर रहेंगे। हम तीन स्पिनरों के साथ खेल रहे हैं।"

भारतीय एकादश : शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

वेस्ट इंडीज एकादश : काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरन हेटमेयर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मकॉय।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहलवान बजरंग पूनिया के लिए मुसीबत, उच्च न्यायलय ने मानहानि मामले में किया तलब