Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कौन हैं 21 साल के नितीश कुमार रेड्डी जिन्होंने अपने दूसरे ही मैच में खेल जगत में मचाया तहलका

हमें फॉलो करें कौन हैं 21 साल के नितीश कुमार रेड्डी जिन्होंने अपने दूसरे ही मैच में खेल जगत में मचाया तहलका

WD Sports Desk

, गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 (11:10 IST)
UNI

Nitish Kumar Reddy India vs Bangladesh 2nd T20 : भारतीय टीम ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को 86 रनों से हरा दिया है। इस मैच के हीरो रहे नितीश कुमार रेड्डी जिन्होंने अपने करियर के दूसरे टी20 मैच में ही फेंस को अपनी ताबड़तोड़ प्रदर्शन से खुश कर दिया, हर जगह बस उन्ही की तारीफ थी। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा 25 रन के स्कोर तक ही वापस जा चुके थे, फिर नितीश कुमार ने पारी को संभालते हुए 217 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 34 गेंदों पर 74 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने चौके से ज्यादा छक्के जड़े।


रिंकू सिंह (53) ने उनका साथ भी दिया जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। नितीश ने आउट होने से पहले मेहदी हसन मिराज को एक ओवर में 26 रन भी जड़े 3 छ्कके और एक चौका शामिल था। इस ऑलराउंडर ने गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी चटकाए। 

webdunia
UNI

 
 
कौन है नितीश कुमार रेड्डी? 
2023 IPL Auction में SRH ने इस युवा ऑल राउंडर को 20 लाख रूपए के बेस प्राइस में ख़रीदा था, इन्होने 2023 आईपीएल में सिर्फ 2 मैच खेले वो भी एक गेंदबाज के रूप में। इसके बाद 2024 में इन्होने धूम मचा दी, नितीश ने 2024 में 13 मैच खेले जिसमे उन्होंने 142.92 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए, उनका हाईएस्ट स्कोर 76* था। 

 
नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) का जन्म आंध्र प्रदेश की कोस्टल सिटी विशाखापट्टनम में हुआ था। इनकी उम्र 21 साल है। नीतीश ने अपने करियर में कुल 20 First Class मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.22 की औसत से 627 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे। इस दौरान नीतीश रेड्डी ने गेंदबाजी करते हुए 20 मैचों में 54 विकेट चटकाए हैं।
 
केरल के खिलाफ आंध्र के लिए नीतीश रेड्डी ने रणजी ट्रॉफी 2020 में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने निचले क्रम पर बैटिंग करते हुए 39 गेंद पर 60 रन बनाकर आंध्र को 7 विकेट से जीत दिलाई थी।

मुझे लाइसेंस मिला था 
नितीश ने मैच के बाद कहा, 'भारत का प्रतिनिधित्व करके बहुत अच्छा लगता है। इस पल पर बहुत गर्व महसूस होता है। हर चीज के लिए आभारी हूं। मुझे कप्तान और कोच को श्रेय देना चाहिए। उन्होंने मुझे निडर क्रिकेट खेलने का लाइसेंस दिया।'


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड करेगा 38वें राष्ट्रीय खेल और विंटर गेम्स की मेजबानी