Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली के बचाव ने क्यों उतरे टिम साउथी

Advertiesment
हमें फॉलो करें दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली के बचाव ने क्यों उतरे टिम साउथी
, मंगलवार, 3 मार्च 2020 (17:46 IST)
क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने दूसरे टेस्ट के दौरान विराट कोहली के आक्रामक रवैए का मंगलवार को बचाव करते हुए कहा कि भारतीय कप्तान ‘काफी जुनूनी खिलाड़ी’ है जो अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करता है। 
 
दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के आउट होने के बाद कोहली ने जबर्दस्त जश्न मनाया था और कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया। भारत ने यह मैच 7 विकेट से गंवाने के साथ सीरीज 0-2 से गंवाई। 
 
आईपीएल में कोहली के साथ खेल चुके साउथी ने ‘रेडियो न्यूजीलैंड’ से कहा, ‘वह काफी जुनूनी व्यक्ति है, और मैदान पर काफी ऊर्जावान। वह अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करता है।’ साउथी ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने सीरज में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन दोनों टीमों के बीच कोई कड़वाहट नहीं है। 
 
सोमवार को यहां हार के बाद एक स्थानीय पत्रकार ने इस घटना पर कोहली की प्रतिक्रिया पूछी तो भारतीय कप्तान को यह पसंद नहीं आया। कोहली ने पत्रकार से पूछा, ‘आपको क्या लगता है? मैं आपसे जवाब मांग रहा हूं।’ 
 
कोहली ने कहा, ‘आपको जवाब ढूंढ़ने की जरूरत है और बेहतर सवाल के साथ आइए। जो हुआ उसे लेकर आप यहां आधी अधूरी जानकारी और आधे अधूरे सवाल के साथ नहीं आ सकते। अगर आपको विवाद पैदा करना है तो यह सही जगह नहीं है। मैंने मैच रैफरी (रंजन मदुगले) से बात की और जो हुआ उससे उन्हें कोई समस्या नहीं है।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैक्सवेल ने टी20 ब्लास्ट के लिए लंकाशर के साथ अनुबंध बढ़ाया