दसवें विकेट के रूप में असिता फर्नांडो (शून्य) विलियम ओरूर्क का शिकार बने और श्रीलंका की टीम कल के स्कोर में तीन रन का इजाफा कर 305 रन पर सिमट गई।न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओर राउरके ने पांच विकेट लिए। ग्लेन फिलिप्स और एजाज़ पटेल को दो-दो विकेट मिले। टिम साउदी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।Making his mark. Will O'Rourke claimed his 2nd Test 5-for as Sri Lanka were dismissed for 305 on day 2 in Galle. Follow the 1st Test LIVE in NZ on @skysportnz with scoring at https://t.co/yOYwdofZHz #SLvNZ = SLC pic.twitter.com/oVjrEH9tPY
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 19, 2024
Will O'Rourke action looks smooth & tall guy reminds me of morne morkel! https://t.co/qAvJoz0abh
— Ajju (@Iam_Stuck) September 19, 2024पहले दिन श्रीलंका ने कामिंदु मेंडिस ने (114) की शतकीय, कुसल मेंडिस (50) की अर्धशतकीय तथा एंजलो मैथ्यूज (36), दिनेश चांदीमल (30), और पथुम निसंका (27) रन के योगदान से दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 302 रन बना लिये थे। ग्लेन फिलिप्स ने आखिरी सत्र में कुसल मेंडिस (50) को साऊदी के हाथों कैच आउट कराकर श्रीलंका का सातवां विकेट लिया था। दिन का खेल समाप्त होने के समय रमेश मेंडिस (14) और प्रभात जयसूर्या (शून्य) क्रीज पर थे।(एजेंसी)