Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

23 साल के इस युवा कीवी पेसर ने एशिया में खेले गए पहले टेस्ट में ही चटकाए 5 विकेट

Advertiesment
हमें फॉलो करें 23 साल के इस युवा कीवी पेसर ने एशिया में खेले गए पहले टेस्ट में ही चटकाए 5 विकेट

WD Sports Desk

, गुरुवार, 19 सितम्बर 2024 (13:15 IST)
NZvsSLविलियम ओरूर्क की घातक गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को श्रीलंका को 305 के स्कोर पर समेट दिया है।श्रीलंका ने आज सुबह कल के सात विकेट पर 302 रन से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में प्रभात जयसूर्या (शून्य) को पगबाधा आउट कर श्रीलंका का आठवां विकेट ध्वस्त किया। इसके बाद रमेश मेंडिस (14) को विलियम ओरूर्क ने पगबाधा आउट कर दिया।
दसवें विकेट के रूप में असिता फर्नांडो (शून्य) विलियम ओरूर्क का शिकार बने और श्रीलंका की टीम कल के स्कोर में तीन रन का इजाफा कर 305 रन पर सिमट गई।न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओर राउरके ने पांच विकेट लिए। ग्लेन फिलिप्स और एजाज़ पटेल को दो-दो विकेट मिले। टिम साउदी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
पहले दिन श्रीलंका ने कामिंदु मेंडिस ने (114) की शतकीय, कुसल मेंडिस (50) की अर्धशतकीय तथा एंजलो मैथ्यूज (36), दिनेश चांदीमल (30), और पथुम निसंका (27) रन के योगदान से दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 302 रन बना लिये थे। ग्लेन फिलिप्स ने आखिरी सत्र में कुसल मेंडिस (50) को साऊदी के हाथों कैच आउट कराकर श्रीलंका का सातवां विकेट लिया था। दिन का खेल समाप्त होने के समय रमेश मेंडिस (14) और प्रभात जयसूर्या (शून्य) क्रीज पर थे।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत की मालविका ने दुबारा किया उलटफेर, राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता को हराया