Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

5 टीमों ने दिए 4669.99 करोड़ रुपए, Women IPL से मालामाल हुआ BCCI

हमें फॉलो करें 5 टीमों ने दिए 4669.99 करोड़ रुपए, Women IPL से मालामाल हुआ BCCI
, बुधवार, 25 जनवरी 2023 (16:15 IST)
मुबंई: आगामी मार्च में प्रस्तावित महिला प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) के पहले संस्करण के आक्शन में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने चार हजार 666 करोड़ रूपये की कमाई की है।
 
इस उपलब्धि से अभिभूत बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को ट्वीट किया “ क्रिकेट में आज का दिन ऐतिहासिक है। डब्लूपीएल के पहले संस्करण में ही टीमों के लिए बोली ने 2008 में पुरुषों के आईपीएल के उद्घाटन के रिकॉर्ड तोड़ दिए। विजेताओं को बधाई, क्योंकि हमने कुल बोली में 4669.99 करोड़ रुपये प्राप्त किए। यह महिला क्रिकेट में एक क्रांति की शुरुआत का प्रतीक है।”
उन्होने कहा “ यह न केवल हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए बल्कि पूरी खेल बिरादरी के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा का रास्ता है। डब्लूपीएल महिला क्रिकेट में आवश्यक सुधार लाएगा और एक सर्वव्यापी पारिस्थितिकी तंत्र सुनिश्चित करेगा जो प्रत्येक हितधारक को लाभान्वित करे। चलिये महिला प्रीमियर लीग की यात्रा शुरू करते हैं।”

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, “ मैं डब्ल्यूपीएल टीमों के लिए सफल बोली लगाने के लिए विजेताओं को बधाई देता हूं। लीग भारत और विदेशों के खिलाड़ियों को एक साथ सीखने और बढ़ने का मौका देगी। यह अधिक महिला क्रिकेटरों को शामिल करने के साथ जमीनी स्तर पर विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। मैं नीलामी प्रक्रिया के सुचारू निष्पादन के लिए बीसीसीआई की टीम को भी बधाई देना चाहता हूं। मुझे विश्वास है कि लीग हमारी महिला क्रिकेटरों को वैश्विक मंच पर चमकने में मदद करेगी। ”
 
जय शाह ने कहा, “ मैं सभी पांच फ्रैंचाइजी का स्वागत करता हूं। 4669.99 करोड़ रुपये की सामूहिक बोली से पता चलता है कि हमारे हितधारक पूरी तरह से अवधारणा में विश्वास करते हैं और लीग के लिए बीसीसीआई के नजरिये से इत्तिफाक रखते हैं। लीग निश्चित रूप से महिला खिलाड़ियों की हौसलाफजाई करेगी और उनकी प्रतिभा को निखारने का मौका देगी। हम एक ऐसे मोड़ पर खड़े हैं, जहां महिला क्रिकेट का तेजी से विकास होना तय है। डब्ल्यूपीएल इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
 
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “ यह समावेशिता के एक नए युग की शुरुआत है, जहां हमारी महिला क्रिकेटरों को डब्ल्यूपीएल के साथ वैश्विक स्तर पर विकसित होने और उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। महिला क्रिकेट में इस तरह के सकारात्मक बदलाव को देखकर मेरा दिल गर्व से भर गया है। यह वास्तव में महिला क्रिकेट के लिए एक मानक स्थापित करने जा रहा है। नए मालिकों को हार्दिक बधाई।”
 
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने कहा, “ मैं डब्ल्यूपीएल में सभी विजेताओं को बधाई और स्वागत करना चाहता हूं। महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण में निवेश करने के लिए प्रतिभागियों से हमें जो प्रतिक्रिया मिली है, उसे देखना सम्मान और खुशी की बात है। यह महिला क्रिकेट के मूल्य का एक मजबूत वसीयतनामा है और इसके साथ ही महिला क्रिकेट के लिए आत्मनिर्भर संसाधनों का एक केंद्रीय पूल होगा। ”
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा,“ मैं सभी बोलीदाताओं को महिला प्रीमियर लीग में दिखाए गए विश्वास के लिए बधाई और धन्यवाद देता हूं। 4669.99 करोड़ रुपये की कुल बोली महिला टूर्नामेंट के लिए एक रिकॉर्ड आंकड़ा है और आने वाले बदलाव का एक संकेतक है। ”
आरसीबी, एमआई, डीसी ने खरीदीं महिला प्रीमियर लीग में टीम
 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी), दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और मुंबई इंडियन्स (एमआई) ने वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में भी एक-एक टीम के मालिकाना अधिकार प्राप्त किये हैं।
 
आरसीबी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब बेंगलुरु महिला प्रीमियर लीग टीम की मालिक है।”
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स ने बेंगलुरु महिला टीम के मालिकाना अधिकार प्राप्त करने के लिये कुल 901 करोड़ रुपये की कीमत अदा की है।
 
डीसी की मालिक कंपनी जेएसडब्ल्यू जीएमआर स्पोर्ट्स ने 810 करोड़ में दिल्ली की महिला टीम के मालिकाना अधिकार प्राप्त किये, जबकि एमआई की मालिक कंपनी इंडियाविन स्पोर्ट्स ने 912.99 करोड़ रुपये में मुंबई की महिला टीम अपने नाम की।
 
इसके अलावा अडाणी स्पोर्ट्सलाइन ने 1289 करोड़ रुपये की कीमत अदा करके अहमदाबाद टीम के अधिकार हासिल किये, जबकि कैप्री ग्लोबल ने लखनऊ की टीम खरीदने के लिये 757 करोड़ रुपये की कीमत अदा की।

गौरतलब है कि पांच टीमों के साथ महिला प्रीमियर लीग मार्च में मुबंई में खेली जायेगी। महिला प्रीमियर लीग में टीमों को खरीदने के लिए 33 पार्टियां मैदान में थीं। पुरुष आईपीएल की 10 टीमों के मालिकाना हक रखने वाली कंपनियों के अलावा अडाणी समूह, टोरेंट समूह, हल्दीराम ग्रुप, कैप्री ग्लोबल, कोटक और आदित्य बिड़ला ग्रुप ने भी पांच लाख रुपए में बिडिंग डॉक्यूमेंट खरीदे थे। पुरुष आईपीएल की तीन टीम चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस ने महिला प्रीमियर लीग में दिलचस्पी नहीं दिखायी।(वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ मोहम्मद सिराज बने वनडे रैंकिंग के नंबर 1 गेंदबाज