बैंकॉक। अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज (62) के शानदार अर्द्धशतक और प्रीति बोस तथा एकता बिष्ट के 3-3 विकेटों की बदौलत गत चैंपियन भारत ने श्रीलंका को गुरुवार को 52 रन से पीटकर महिला ट्वंटी-20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
भारतीय महिलाओं ने 4 विकेट पर 121 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद श्रीलंका को 9 विकेट पर 69 रन पर रोक लिया। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी जीत है और इसके साथ ही उसने 6 टीमों के इस टूर्नामेंट में अपना एक लीग मैच शेष रहते फाइनल में जगह बना ली।
भारतीय क्रिकेट की सबसे अनुभवी बल्लेबाज मिताली ने 59 गेंदों पर आतिशी 62 रनों में 6 चौके लगाए। स्मृति मंधाना ने 28 गेंदों में 21 रन, वेदा कृष्णामूर्ति ने 23 गेंदों में 21 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 10 गेंदों में 10 रन बनाए। स्मृति और हरमनप्रीत ने 1-1 चौका लगाया जबकि कृष्णामूर्ति ने भारतीय पारी का एकमात्र छक्का उड़ाया।
श्रीलंकाई टीम भारतीय गेंदबाजों की सधी गेंदबाजी के सामने संघर्ष करती रह गई और 20 ओवर में मात्र 69 रन बना सकी। प्रीति ने 4 ओवर में 14 रन पर 3 विकेट और एकता ने 4 ओवर में मात्र 8 रन पर 3 विकेट लिए। झूलन गोस्वामी, अनुजा पाटिल और पूनम यादव को 1-1 विकेट मिला।
श्रीलंका की ओर से 2 बल्लेबाज ही दहाई की संख्या में पहुंच सके। दिलानी मनोदरा ने सर्वाधिक 20 रन और प्रसादानी वीराकोड्डी ने 14 रन बनाए। श्रीलंकाई पारी का हाल यह था कि 10वें ओवर तक उसकी 5 बल्लेबाज 37 रन तक पैवेलियन लौट चुकी थी। श्रीलंका ने बस 20 ओवर पूरे खेलने की औपचारिकता पूरी की। (वार्ता)