ब्रैम्पटन (कनाडा)। पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह की 51 रनों की आतिशी पारी के बाद भी शनिवार को ग्लोबल टी-20 लीग में उनकी टीम टोरंटो नेशनल्स को ब्रैम्पटन वोल्व्स से 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
जीत के लिए 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टोरंटो नेशनल्स कप्तान युवराज की 22 गेंदों में 51 रनों की पारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना सकी।
युवराज ने अपनी पारी में 5 छक्के और 3 चौके लगाए। उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 2 ओवरों में 14 रन देकर 1 विकेट चटकाया।