Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

युवराज सिंह बोले, विश्व कप में धोनी की मौजूदगी अहम होगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mahendra Singh Dhoni
, शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019 (19:03 IST)
मुंबई। अनुभवी क्रिकेटर युवराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम के विश्व कप में प्रदर्शन के मद्देनजर महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी अहम है, क्योंकि वे मौजूदा कप्तान विराट कोहली के लिए 'मार्गदर्शक' हैं और फैसले लेने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।
 
फॉर्म को लेकर धोनी का टीम में स्थान विवाद का विषय बना हुआ है लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर सहित अन्य ने कहा है कि मैच की परिस्थितियों में उनकी परख उन्हें टीम के लिए अहम बनाती है।
 
वर्ष 2011 विश्व कप में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहे युवराज से जब धोनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा कि मुझे लगता है कि माही (धोनी) का क्रिकेट ज्ञान शानदार है और विकेटकीपर के तौर पर आप खेल पर निगाह लगाए रखने के लिए बेहतरीन जगह पर होते हों और उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में शानदार तरीके से यह काम किया है। वे शानदार कप्तान रहे हैं। वे युवा खिलाड़ियों और विराट (कोहली) का हमेशा मार्गदर्शन करते रहते हैं।
 
वर्ष 2007 में विश्व टी-20 के दौरान 1 ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले युवराज ने कहा कि इसलिए मुझे लगता है कि फैसले लेने के मामले में उनकी मौजूदगी काफी अहम है। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें उसी तरह से गेंद हिट करते हुए देखना अच्छा है, जैसा कि वे किया करते थे और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।
 
धोनी को किस स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए? इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में आपको धोनी से पूछना चाहिए कि उन्हें किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए? युवराज आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे और उन्होंने कहा कि वे कप्तान रोहित शर्मा पर से दबाव कम करने की कोशिश करेंगे।
 
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि मुझे लगता है कि अगर मैं मध्यक्रम में योगदान दे सकता हूं तो इससे उस (रोहित) पर से कुछ दबाव कम हो जाएगा और वह पारी का आगाज करते हुए अपना नैसर्गिक खेल खेल सकता है। हम देखेंगे कि संयोजन कैसा रहता है? (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व कप्तान पोंटिंग विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच बने