Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टीम इंडिया से बाहर होने के बाद युजवेंद्र चहल ने उठाया यह बड़ा कदम, अब खेलेंगे इस टीम के लिए

हमें फॉलो करें टीम इंडिया से बाहर होने के बाद युजवेंद्र चहल ने उठाया यह बड़ा कदम, अब खेलेंगे इस टीम के लिए
, गुरुवार, 7 सितम्बर 2023 (16:35 IST)
Asia Cup एशिया कप और आगामी ODI World Cup वनडे विश्वकप के लिये राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा नकारे जाने के बाद भारत के स्टार स्पिनर युज़वेंद्र चहल ने मौजूदा काउंटी चैंपियनशिप में तीन मैचों के लिए केंट के लिये अनुबंध किया है। हालांकि अभी उन्हें इसके लिए ज़रूरी संस्थाओं से अनुमति लेनी होगी।

क्लब ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि चहल नॉटिंघमशायर और लैंकशायर के ख़िलाफ़ केंट के शेष दो घरेलू चैम्पियनशिप मैचों के साथ-साथ समरसेट के ख़िलाफ़ चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।चहल ने बयान में कहा, “ इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलना मेरे लिए एक रोमांचक चुनौती है और मैं इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।”
webdunia

केंट के क्रिकेट निदेशक पॉल डाउटन ने कहा, “ सीज़न के आख़िरी तीन चैंपियनशिप मैचों के लिए युज़वेंद्र के जैसे क्वालिटी स्पिनर को टीम में शामिल करके हमें ख़ुशी हो रही है, जबकि मैट पार्किंसन अगले साल तक हमारे लिए उपलब्ध नहीं होंगे और हामी क़ादरी हाल ही में घायल हो गए हैं। चहल इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने के लिए उत्सुक हैं।”

केंट ने सीज़न की शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह की सेवाओं का भी लाभ उठाया था। उन्होंने जून-जुलाई में पांच मैच खेले, जिसमें उन्होंने आठ पारियों में 13 विकेट लिए। न्यूज़ीलैंड के बेन लिस्टर इस समय केंट रोस्टर में दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशिया कप के सभी मैच धुल सकते हैं बारिश से, फैंस लगा रहे हैं कयास कौन पहुंचेगा फाइनल में