Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हार निराशाजनक, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार : जहीर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Zahir Khan
विशाखाट्टनम , बुधवार, 18 मई 2016 (11:06 IST)
विशाखाट्टनम। दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के कप्‍तान जहीर खान ने आईपीएल-9 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ वर्षाबाधित मैच में मिली हार को निराशाजनक बताया, लेकिन साथ ही कहा कि अब भी हमारे लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं। 
 
मुकाबले के बाद जहीर ने कहा कि पुणे के खिलाफ इस अहम में मिली हार वाकई निराशाजनक है। हमें इस मैच में हर हालत में जीत हासिल करनी थी। हमें सकारात्मक रहते हुए अगले मैच को जीतना होगा। हमें अभी 2 मैच खेलने हैं और अंक तालिका के मुताबिक अब भी हमारी उम्‍मीदें समाप्‍त नहीं हुई हैं। हम यदि अगले 2 मैच अच्‍छे नेट रनरेट से जीतते हैं तो अंकतालिका में दूसरे स्‍थान पर पहुंच जाएंगे। 
 
स्टार तेज गेंदबाज ने कहा कि मैच में कुछ फैसले हमारे पक्ष में नहीं रहे। हम मैच में कुछ योजना के साथ उतरे थे लेकिन योजनाओं का सफल न होना निराशाजनक रहा। टीम अब भी मजबूत है और अच्छे खिलाड़ियों का बेहतरीन तालमेल है और मुझे उम्मीद है कि अगले मैच में हम जोरदार वापसी करेंगे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल में पुणे ने दिल्ली को दिया जोर का झटका