Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सस्ती एयरलाइनों की बड़ी उड़ान

हमें फॉलो करें सस्ती एयरलाइनों की बड़ी उड़ान
, सोमवार, 5 मार्च 2018 (11:40 IST)
बेहद महंगे समझे जाने वाले हवाई सफर को बजट एयरलाइनों ने आम आदमी की पहुंच में ला दिया। साथ ही इनसे नियमित लंबी यात्राएं करने वालों को भी सुविधाएं हुई हैं। एक नजर दुनिया की 10 सबसे बड़ी बजट एयरलाइनों पर।
 
10. इंडिगो
दिल्ली स्थित इस एयरलाइन की शुरुआत 2006 में हुई और यह जल्द ही एशिया की सबसे अच्छी बजट एयरलाइंस में से एक बन गई। इसके पास 100 से ज्यादा ए320 विमान हैं जबकि 400 विमानों का ऑर्डर उसने दे रखा है। यह एशिया की सबसे तेजी से बढ़ती एयरलाइंस में से एक है।
 
9. साउथवेस्ट एयरलाइंस
यह दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइंस में से एक है जिसके बेड़े में 700 से ज्यादा बोइंग737 विमान हैं। पिछले चार दशक में साउथवेस्ट एयरलाइंन ने अपनी किफायती फ्लाइट्स के कारण काफी नाम कमाया है। इस अमेरिकी एयरलाइंन का हेडक्वॉर्टर डैलेस में है।
 
8. अजुल ब्राजीलियन एयरलाइंस
अजुल को डेविड नीलमन ने शुरू किया है जो इससे पहले जेटब्लू और वेस्टजेट एयरलाइंस के सह संस्थापक रह चुके हैं। साओ पाउलो में स्थित इस एयरलाइन के बेड़े में एयरबस, एटीआर और एंब्रायर एयरलाइनर विमान हैं। यह एयरलाइन दक्षिण अमेरिका में बेस्ट लो कॉस्ट एयरलाइन का खिताब भी जीत चुकी है।
 
7. एयरएशिया एक्स
एयरएशिया एक्स मलेशिया की मेगा बजट एयरलाइन एयरएशिया की सहायक एयरलाइन है। इसके ए330-300 विमानों में प्रीमियम और इकॉनोमी, दोनों ही क्लास के मुसाफिरों का स्वागत है और यह एशिया भर में उड़ान भरती है।
 
6. जेटस्टार एयरवेज
जेटस्टार एयरवेज ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय एयरलाइन क्वांटस की बजट एयरलाइन सब्सिड्री है। मेलबर्न स्थित इस एयरलाइन के बेड़े में एयरबस ए320 और बोइंग 787 विमान हैं। जेटस्टार कई साल से ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत क्षेत्र में सबसे अच्छी बजट एयरलाइन बनी हुई है।
 
5. वर्जिन अमेरिका
वर्जिन अमेरिका अब उत्तर अमेरिका में सबसे अच्छी बजट एयरलाइन नहीं रही, फिर भी बहुत से लोग इसे पसंद करते हैं। कम पैसे में बढ़िया सफर के शौकीनों को अब भी यह एयरलाइन भाती है। 2016 में इस एयरलाइन को 2।6 अरब डॉ़लर में अलास्का एयरलाइन को बेच दिया गया।
 
4. ईजीजेट
पिछले दो दशकों से ईजीजेट अपनी बढ़िया सर्विस के कारण दुनिया की बेहतरीन बजट एयरलाइंस में से एक बनी हुई है। इसके बेड़े में 230 से ज्यादा एयरबस विमान हैं जो यूरोप भर में 800 से ज्यादा जगहों के लिए उड़ान भरते हैं। इसका हेडक्वॉर्टर लंदन में है।
 
3. जेट ब्लू एयरवेज
न्यूयॉर्क बेस्ड इस एयरलाइन को 1998 में शुरू किया गया था और इसने अमेरिका में बजट एयरलाइनों में सर्विस और सुविधाओं का स्तर ऊंचा किया है। खास लाइटिंग, फ्रेंडली स्टाफ और मुफ्त खाने और स्नैक्स ने इसे मार्केट लीडर बनाया है। इस एयरलाइन को लोग खुली खुली सीटों के लिए जानते हैं।
 
2. नॉर्वेजियन
यह दुनिया की सबसे आक्रामक और विवादास्पद एयरलाइनों में से एक है। कंपनी को उस वक्त अपने अमेरिकी प्रतिद्वंद्वियों की नाराजगी झेलनी पड़ी जब उसने आयरलैंड स्थित अपनी एक सब्सिड्री के जरिए ट्रांस अटलांटिक उड़ानों की योजना पेश की। कई विवादों के बावजूद यह लोगों की एक पसंदीदा एयरलाइन है।
 
1. एयर एशिया
बीते नौ साल से एयर एशिया दुनिया की बेहतरीन बजट एयरलाइन बनी हुई है। इसके सीईओ टोनी फर्नांडेस और उनकी टीम ने वाकई शानदार काम किया है कि एक छोटी, नाकाम और सरकारी एयरलाइन को दुनिया की सबसे कामयाब बजट एयरलाइन बना दिया।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

व्हट्सएप के फॉरवर्ड आखिर लिखता कौन है?