Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेजन के जंगलों की निगरानी के लिए चीन और ब्राजील ने छोड़ी सैटेलाइट

हमें फॉलो करें अमेजन के जंगलों की निगरानी के लिए चीन और ब्राजील ने छोड़ी सैटेलाइट
, शनिवार, 21 दिसंबर 2019 (10:25 IST)
ब्रिक्स देशों के बीच सैटेलाइट कार्यक्रम में सहयोग बढ़ा आगे। चीन और ब्राजील द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई सैटेलाइट का हुआ प्रक्षेपण। चीन और ब्राजील द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई पृथ्वी की निगरानी करने वाली एक सैटलाइट का 20 दिसंबर को अंतरिक्ष में प्रक्षेपण हुआ। ये प्रक्षेपण एक द्विपक्षीय कार्यक्रम के तहत हुआ जिसे ब्रिक्स देशों की बीच विस्तृत सहयोग के एक मॉडल के रूप में देखा जा रहा है।
 
चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि चीन-ब्राजील अर्थ रिसोर्स सैटलाइट-4ए का प्रक्षेपण एक लॉन्ग मार्च-4बी रॉकेट पर चीन के उत्तरी प्रांत चान्शी में हुआ। ये सैटेलाइट सन् 1988 में शुरू हुए चीन-ब्राजील अर्थ रिसोर्सेज (सीबर्स) कार्यक्रम के तहत विकसित होने वाली 6ठी सैटेलाइट थी। इन सैटेलाइटों का डिजाइन असैन्य उपयोग के लिए अंतरिक्ष से पृथ्वी पर नजर रखने के लिए किया गया है। 
 
अमेजन के जंगलों में रहने वाले कई स्थानीय कबीलों के नेताओं ने पेरिस जाकर यूरोपीय देशों से ब्राजील पर पर्यावरण को लेकर दबाव बनाने की अपील की थी।
webdunia

ALSO READ: अब जंगल में GPS से नजर, नहीं चलेगी मनमानी
अमेजन के जंगलों की निगरानी और देश के पर्यावरण में बदलाव पर नजर रखने के प्रयासों में सीबर्स-4ए ब्राजील की सरकार की मदद करेगा। इसी रॉकेट से 8 और सैटेलाइटों को अंतरिक्ष में उनकी कक्षा में भेजा गया जिनमें एक चौड़ी रेंज वाली, रिमोट-सेंसिंग लघु सैटेलाइट भी थी जिसे इथियोपिया को उपहार में दिया गया था।
 
ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका, जिन्हें ब्रिक्स के नाम से जाना जाता है, के बीच सैटेलाइटों का एक समूह बनाने के लिए और एक-दूसरे के सैटेलाइटों से मिली जानकारी साझा करने के लिए एक समझौते पर बातचीत चल रही है। समूह के लिए हर देश 1 से 2 सैटेलाइट देगा। सीबर्स सैटेलाइटों को समूह में शामिल किया जाएगा। वर्तमान में ब्रिक्स समूह में सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के पास अपना कोई सैटेलाइट नहीं है।  (फ़ाइल चित्र)
 
सीके/आरपी (रायटर्स)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीबीसी लेकर आ रहा है पहली बार, Indian Sportswoman Of The Year Award