Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कुत्ते ऐसे फरमा रहे हैं आराम

हमें फॉलो करें कुत्ते ऐसे फरमा रहे हैं आराम
, गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017 (11:41 IST)
कुत्ते की तारीफ में वफादार शब्द का इस्तेमाल हरदम ही होता है क्योंकि वह अपने मालिकों के लिए जान छि़ड़कते हैं। ऐसे में मालिक कहां अपने कुत्तों का ख्याल रखने से पीछे रह सकते हैं। जानिए कैसे रखा जा रहा है कुत्तों का ख्याल।
 
दिखाएं जादू
कुत्ते के जादू दिखाने वाले फिनलैंड के जादूगर जोस एहोनेन के यूट्यूब चैनल को 3।4 करोड़ क्लिक मिले हैं। कुत्तों से जुड़े ऐसे वीडियो सिर्फ एहोनेन के चैनल पर ही पसंद नहीं किए जा रहे हैं, बल्कि हर जगह लोग अपने इस पालतू पशु से जुड़े मनोरंजन को देखना चाहते हैं। इन वीडियो में कुत्तों का एकदम सटीक और सच्चा व्यवहार नजर आता है जिसे लोग पसंद कर रहे हैं।
 
कराएं सर्फिंग
अपने कुत्तों को सर्फिंग पर ले जाना कैलोफोर्निया में काफी लोकप्रिय है और अब यह यूरोप में भी देखने को मिल रहा है। इन तस्वीरों को देखकर यह समझ नहीं आता कि क्या कु्त्ते समंदर में सर्फिंग मजे के लिए कर रहे हैं या जान बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं लेकिन कुत्तों को सर्फिंग बोट पर देखना इनके मालिकों के लिए बेहद ही रोचक अनुभव होता है।
 
स्पा भी इलाज
प्रशिक्षित डॉग थेरेपिस्ट्स मानते हैं कि कुत्ते भी इंसानों की तरह ही तनाव का सामना करते हैं। ऐसे में इनके तनाव का ख्याल रखा जाना बेहद ही आवश्यक है। जर्मनी और यूरोप के कई देशों में ऐसे खास डॉग गेस्टहाउस खोले गए हैं जो तनाव कम करने के लिए काम करते हैं। महज 120 यूरो में एक कुत्ता वीकेंड में स्पा का आनंद ले सकता है।
 
नचाइए नाच
कुत्ते नाचने में भी पीछे नहीं। यहां तक कि इंसानों और कुत्ते एक टीम की तरह मिलकर डांस कर सकते हैं। वे साथ में कदमों को आगे बढ़ा सकते हैं, पीछे रख सकते हैं और कुल मिलाकर साथ में झूम सकते हैं। डांसिग डांस, इस खेल की शुरुआत अमेरिका से हुई थी लेकिन अब इसे यूरोप में भी खासी लोकप्रियता मिल रही है।
 
खास कला
इस खास तरह की कला प्रदर्शनी में कुत्तों को बाहर इंतजार करना नहीं होता, यहां वे अंदर जा सकते हैं। यहां कुत्ते के हिसाब से ऐसी तस्वीरें रखी जाती है जिसे वे सूंघ कर और देख कर महसूस कर सकते हैं। अब तक कुत्तों से जुड़े अधिकतर इवेंट बर्लिन में होते रहे हैं लेकिन अब ये न्यूयॉर्क में भी लोकप्रिय हो रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या मैसेज में लिखी जा सकती है वसीयत?