Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैं अल्लाह को बता दूंगा तुमने सारे कब्रिस्तान भर दिए हैं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Viral video
, शुक्रवार, 2 जून 2017 (11:27 IST)
photo youtube
अरब दुनिया में एक विज्ञापन वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग आत्मघाती हमला करने जा रहे एक व्यक्ति को धिक्कार रहे हैं। इस वीडियो का संदेश है, "प्यार से अपने ईश्वर की इबादत कीजिए, आतंक से नहीं।"
 
तीन मिनट का यह वीडियो पिछले दिनों कुवैत की एक टेलीकॉम कंपनी जैन ने इंटरनेट पर पोस्ट किया है। इसमें एक व्यक्ति को आत्मघाती हमले की तैयारी करते दिखाया गया है, तभी पीछे से एक बच्चे की आवाज आती है, "मैं अल्लाह से सब कुछ कह दूंगा कि तुमने कब्रिस्तानों को बच्चों से भर दिया है और स्कूल की डेस्कों को खाली कर दिया है।" आप भी देखिए इस वीडियो को।
 
इस वीडियो में यूएई के पॉप स्टार हुसैन अल-जस्मी को भी दिखाया गया है। इसे यूट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं जबकि फेसबुक पर इसे हजारों लोगों ने शेयर किया है। वीडियो में उन जगहों को दिखाया गया है जहां अल कायदा या इस्लामिक स्टेट ने धमाके किए।
यह वीडियो एक सकारात्मक संदेश के साथ खत्म होता है, "हम उनकी नफरत का मुकाबला प्यार के गीतों से करेंगे।" वीडियो के आखिर में एक शादी का हंसी खुशी भरा माहौल दिखाया गया है।
 
खाड़ी देश सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट को निशाना बनाने वाले अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा हैं। इसके चलते कई अरब देशों को इस गुट की कार्रवाइयों को झेलना पड़ा है।
 
- एके/आरपी (एएफफी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नज़रिया: यूं ही नहीं कोई अमित शाह हो जाता है