परिचय : कोटा चंबल नदी के तट पर बसा राजस्थान का एक प्रमुख औद्योगिक एवं शैक्षणिक शहर है। यह अनेक किलों, महलों, संग्रहालयों, मंदिरों और बगीचों के लिए लोकप्रिय है। यह भारत का एकमात्र ऐसा शहर है जहां देश के हर कोने के लोग रहते हैं। इसे राजस्थान के सबसे शिक्षित जिले का तमगा भी हासिल है।