Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में अपनों ने बढ़ाई दिनेश त्रिवेदी की मुश्किल

हमें फॉलो करें पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में अपनों ने बढ़ाई दिनेश त्रिवेदी की मुश्किल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अंतर्गत आने वाली बैरकपुर लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के मौजूदा सांसद और पूर्व रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी लगातार तीसरी बार जीत के इरादे से उतरे हैं, लेकिन इस बार उनका मुकाबला मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की उम्मीदवार गार्गी चटर्जी के अलावा एक समय तक उनके बेहद करीबी रहे अर्जुन सिंह से भी है, जो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं।

अर्जुन सिंह लंबे समय तक तृणमूल कांग्रेस के कर्मठ सिपाही और दिनेश त्रिवेदी के खास रहे हैं लेकिन इस चुनावी मौसम में उन्होंने ममता से हाथ झटककर भगवा झंडे का दामन थाम लिया है। वर्ष 2009 और 2014 में त्रिवेदी के लिए इसी सीट से चुनाव प्रचार का जिम्मा संभालने वाले और उनकी जीत में अहम योगदान देने वाले अर्जुन सिंह इस बार उन्हीं के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए हैं और चुनाव में दो-दो हाथ कर रहे हैं।

इस सीट पर 1951 से लेकर 1996 तक के चुनावों में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और माकपा के बीच ही रहा है लेकिन 1998 में तृणमूल कांग्रेस के गठन के बाद यहां लड़ाई माकपा और तृणमूल में रही जिसमें 2004 तक माकपा के उम्मीदवार को सफलता मिली। दिनेश त्रिवेदी ने 2009 में यहां जीत कर तृणमूल का खाता खोला।

पहले आम चुनाव में यहां कांग्रेस के उम्मीदवार रामानंद दास ने भारतीय जनसंघ के देवप्रसाद घोष को पराजित किया था। कांग्रेस ने 1957 में लाबोन्या प्रोवा दत्ता को अपना उम्मीदवार बनाया लेकिन उन्हें प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के विमल कुमार घोष के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वर्ष 1962 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की उम्मीदवार रेणु चक्रवर्ती ने यहां जीत का परचम लहराया तो 1967 में माकपा के मोहम्मद इस्माइल ने रेणु चक्रवर्ती को पराजित कर यहां की संसदीय सीट हासिल की।

वर्ष 1971 के चुनाव में जहां माकपा ने इस्माइल पर दांव खेला तो वहीं भाकपा ने भी हार का बदला लेने के लिए सुश्री रेणु को मैदान में उतारा लेकिन इस बार भी उन्हें माकपा के प्रत्याशी इस्माइल के हाथों हार का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि इस्माइल से पहले किसी भी दल के उम्मीदवार ने लगातार दूसरी बार इस सीट से जीत हासिल नहीं की थी।

देश में आपातकाल के बाद 1977 के चुनावों में चली सत्ता विरोधी लहर में जहां कांग्रेस देश के ज्यादातर इलाकों में अपनी सीट बचाने में नाकाम रही थी वहीं बैरकपुर सीट पर 26 साल के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार सौगत रॉय ने जीत हासिल की थी। रॉय ने माकपा के उम्मीदवार इस्माइल को हराया था। वर्ष 1980 में कांग्रेस ने देवी घोषाल को उम्मीदवार बनाया, लेकिन बैरकपुर की जनता ने माकपा के प्रत्याशी इस्माइल पर भरोसा किया और उन्हें फिर अपना सांसद चुना।

तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में हुए लोकसभा चुनाव में सहानुभूति की लहर का फायदा उठाते हुए कांग्रेस ने फिर देवी घोषाल को चुनावी मैदान में खड़ा किया और उन्होंने माकपा के उम्मीदवार मोहम्मद अमीन को बड़े अंतर से पराजित कर दिया। इसके बाद 1989 के चुनावों में माकपा के तरित बारन तोपदार ने कांग्रेस के उम्मीदवार को हराकर इस सीट का प्रतिनिधित्व किया। तोपदार 1989 के बाद 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 तक लगातार छह बार यहां से चुनाव जीतने में सफल रहे।

तृणमूल कांग्रेस ने 2009 में माकपा के कद्दावर नेता और वर्षों से लगातार सांसद रहे तोपदार के सामने त्रिवेदी को उतारकर लोगों को अचंभित कर दिया था लेकिन जनता में परिवर्तन की चाह थी और उसने वाम का अभेद किला बन चुकी इस सीट पर त्रिवेदी को जिता दिया। त्रिवेदी ने तोपदार को 56,024 वोटों के अंतर से पराजित किया था। त्रिवेदी के यहां से जीतने के बाद पार्टी में उनका कद कितना ऊंचा हो चुका था इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि ममता बनर्जी के 2011 में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने के बाद त्रिवेदी ने उनकी जगह मनमोहन सिंह सरकार में रेलमंत्री का पदभार संभाला था।

वर्ष 2014 में तृणमूल ने त्रिवेदी को दूसरी बार उम्मीदवार बनाया और उन्होंने माकपा की उम्मीदवार सुभाषिनी अली को 2,06,773 मतों के बड़े अंतर से हराया था। त्रिवेदी को 2014 में 4,79,206 वोट प्राप्त हुए थे, जबकि सुश्री अली को 2,72,433 मत मिले थे। मोदी लहर पर सवार भाजपा के प्रत्याशी रुमेश कुमार हांडा 2,30,401 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

अर्जुन सिंह के मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। एक तरफ त्रिवेदी के पास उन्हीं के विश्वासपात्र रहे अर्जुन सिंह को पछाड़कर यहां से हैट्रिक लगाने की चुनौती है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा अर्जुन सिंह के सहारे इस सीट पर जीत का स्वाद चखने की कोशिश में है जबकि माकपा अपनी पुरानी जमीन को वापस पाने के लिए मैदान में है। है। बैरकपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत अमडांगा, बीजपुर, नैहाटी, भाटपाड़ा, जागदल, नोआपाड़ा और बैरकपुर विधानसभा की सीटें आती हैं। इस सीट पर चुनाव पांचवें चरण में 6 मई को होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

युवा वोटरों को साधने के लिए दिग्विजय का नया प्लान